बोर्ड परीक्षा आयोजित होने के बाद से ही लाखों स्टूडेंट्स अपने परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है।
सीबीएसई बोर्ड ने वेबसाईट के माध्यम से स्पष्ट कर दिया है, की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 20 मई के बाद जारी किया जाएगा। परीक्षा का परिणाम जारी होने तक सभी स्टूडेंट्स को इंतजार करना होगा।
इस साल सीबीएसई 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल माह के बीच आयोजित की गई थी। दोनों बोर्ड परीक्षाओं में लाखों स्टूडेंट्स बैठे थे। जिन्हे अब अपने परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है।
अब घर बैठे ऑनलाइन देख सकेंगे उत्तर पुस्तिका
केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अब घर बैठे ही ऑनलाइन अपनी उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे। इसके लिए आपको प्रति विषय 500 रुपये की फीस चुकनी होगी।
सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट इसी महीने जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के दूसरे दिन स्टूडेंट्स को ऑनलाइन उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा शुरू हो जाएगा।
यदि कोई स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा में प्राप्त किसी विषय के अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वें ऑनलाइन फीस जमा करके बोर्ड की उत्तर पुस्तिका में अपने नंबरों का मिलान कर सकेंगे।
परीक्षा की उत्तर पुस्तिका देखने के लिए विभाग के द्वारा एक लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा, यह लिंक 5 दिनों तक एक्टिव रहेगा, और स्टूडेंट अपने बोर्ड की उत्तर पुस्तिका 5 दिनों तक चेक कर पाएंगे।
उत्तर पुस्तिका देखने के साथ ही इसकी फोटोकापी निकालने की सुविधा भी होगी जिसके लिए प्रति विषय अलग से शुल्क देना होगा।
बोर्ड परीक्षा का परिणाम ऐसे कर सकेंगे चेक
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 20 मई के बाद जारी होगा, रिजल्ट जारी होने के बाद सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
विभाग के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाईट पर जारी किया जाएगा। इसके साथ ही डिजिलोकर के माध्यम से भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।
यदि आप बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट और शिक्षा विभाग से संबंधित समाचार अपने मोबाइल पर प्राप्त करना चाहते है तो हमारा व्हाट्सअप जरूर जॉइन कर लें, जिसका लिंक ऊपर दिया गया है। व्हाट्सअप के माध्यम से आपको शिक्षा विभाग के सभी समाचार सबसे पहले अपने मोबाईल पर मिल जाएंगे।