राजस्थान टीचर ट्रांसफर न्यूज़ | Third Grade Teacher Transfer News | Teacher transfer news today
प्रदेश भर के थर्ड ग्रेड शिक्षक काफी समय से ट्रांसफर की मांग कर रहे है। नई सरकार बनने पर शिक्षकों को बड़ी उम्मीद थी। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों के ट्रांसफर के बारें में कहा है की
“ट्रांसफर्स की कभी मनाई नहीं थी, अभी तक प्रावधान ये है की थर्ड ग्रेड का शिक्षक उसी जिले में रहता है, उसके बाहर नहीं जा सकता है और अगर जाता है तो उसकी सीनियोरिटी लेप्स होती है, फर्स्ट ग्रेड के लिए जिला है, सेकंड ग्रेड के लिए संभाग है, सेकंड ग्रेड वाला संभाग से बाहर जाएगा तो सीनियोरिटी समाप्त हो जायेगी, हम इसलिए ट्रांसफर नहीं करते की उसकी सीनियोरिटी लेप्स न हो, और ट्रांसफर होता है तो फिर एक से शुरू करना पड़ता है, फिर अगर शिक्षक ऐसा ही चाहते हैं तो उस पर विचार किया जाएगा” – शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
Third Grade Teacher Transfer News
शिक्षकों को अपने ट्रांसफर को लेकर उम्मीद थी की नई सरकार में उन्हे अपने गृह जिले में ट्रांसफर मिल जाएगा। लेकिन शिक्षा मंत्री जी के बयान से लगता है की वो अभी ट्रांसफर करने के मूड में नहीं दिख रहे है।
शिक्षा मंत्री जी का इस प्रकार का बयान सामने आने के बाद काफी शिक्षकों को निराशा हुई है, क्योंकि उन्हे उम्मीद थी की जल्द ही ट्रांसफर होने की घोषणा हो सकती है।
यदि आप शिक्षा के विभाग और सरकारी नौकरी के अपडेट अपने मोबाईल पर प्राप्त करना चाहते है तो हमारा व्हाट्सअप ग्रुप जरूर जॉइन कर लें। यहाँ पर आपको रोजाना शिक्षा विभाग और सरकारी नौकरी की लेटेस्ट अपडेट मिलती रहेगी।