देश में लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगी हुई है। इससे राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट भी अटके हुए है। भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट आ गई है।
प्रदेश के 4 लाख 16 हजार से अधिक अभ्यर्थी अपने अलग अलग भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। आधार संहिता के कारण जिन सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है, उन सभी का रिजल्ट 22 से पहले डिक्लियर कर दिया जाएगा। इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति मिल गई है।
कर्मचारी चयन बोर्ड में पेंडिंग पड़े रिजल्ट को जारी करने की तैयारी तेज कर दी है, जल्द ही सभी भर्तियों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। आदेश आने के बाद जल्दी ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।
प्रदेश के 4 लाख 16 हजार अभ्यर्थी को अलग अलग परीक्षाओं का रिजल्ट जारी होने के इंतजार है। इसमें 79 हजार 382 अभ्यर्थी सूचना सहायक भर्ती के, संगणक भर्ती के 85 हजार 471, सीएचओ भर्ती के 70 हजार 514 अभ्यर्थी, जूनियर लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती के 1 लाख 35 हजार 85 अभ्यर्थी एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती के 46 हजार 65 अभ्यर्थी का रिजल्ट 22 जून से पहले जारी किया जाएगा।
आचार संहिता हटने के बाद परीक्षाएं
आधार संहिता खत्म होने के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा सबसे पहले 22 जून को 202 पदो पर महिला पर्यवेक्षक (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इसके बाद 13 जुलाई को समान पात्रता परीक्षा (स्नातक) में पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 209 पदों पर पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती परीक्षा होगी।
20 जुलाई को 176 पदों पर पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) सीधी भर्ती परीक्षा होगी। और 28 जुलाई को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में 335 पदों पर छात्रावास अधीक्षक भर्ती का आयोजित कारवाई जाएगी।
यदि आप सरकारी नौकरी और शिक्षा विभाग के सभी समाचार अपने व्हाट्सअप पर एक क्लिक में प्राप्त करना चाहते है तो हमारा व्हाट्सअप जरूर जॉइन कर लें। इससे आपको शिक्षा जगत की सभी जानकारी समय पर मिलती रहेगी।