प्रदेश सरकार ने मेधावी स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट के साथ ही 3 साल तक फ्री इंटरनेट देने का ऐलान भी कर दिया है। इस टैबलेट में स्टूडेंट्स इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शैक्षणिक सत्र 2021-22 और 2022-23 में कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाले पात्र स्टूडेंट्स को निशुल्क टैबलेट वितरित किए जाएंगे।
फ्री टैबलेट के साथ ही स्टूडेंट्स को 3 साल का फ्री इंटरनेट रिचार्ज मिलेगा, इसके लिए स्टूडेंट्स को उनके ऐरिया में अच्छी नेटवर्क कनेक्टिविटी सिम का चयन करने के लिए शालादर्पण पोर्टल पर 1 जुलाई तक विकल्प दिया गया है। स्टूडेंट्स के एरिया में जिस भी कंपनी की सिम की नेटवर्क कनेक्टिविटी अच्छी है, शाला दर्पण पोर्टल पर आप 1 जुलाई तक उस सिम को सलेक्ट कर सकते है।
फ्री टैबलेट के साथ मिलेगा 3 साल तक फ्री इंटरनेट रिचार्ज
टैबलेट में इंटरनेट नहीं होने से यह किसी काम का नहीं होगा, क्योंकि आज के डिजिटल दौर में सभी काम ऑनलाइन हो गए है, ऐसे में सरकार स्टूडेंट्स को जो फ्री टैबलेट देने जा रही है, उसमे 3 साल का फ्री इंटरनेट रिचार्ज भी होगा। इससे स्टूडेंट्स ऑनलाइन पढ़ाई आसानी से कर पाएंगे।
स्टूडेंट्स को इस टैबलेट में 3 साल तक प्रतिदिन 1 जीबी डाटा मिलेगा, यानि महीने का 30 जीबी डाटा स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट में मिलेगा। और यदि किसी महीने स्टूडेंट्स का डाटा बच जाता है तो उसे अगले महीने में जोड़ दिया जाएगा।
टैबलेट में इंटरनेट कनेक्टिविटी होने से विद्यार्थियों तक सरकार के द्वारा दी जा रही स्कॉलरशिप और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी समय पर प्राप्त हो जाएगी। क्योंकि ग्रामीण इलाकों के स्टूडेंट्स जानकारी के अभाव में कई जरूरी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते है।
किसे मिलेगा फ्री टैबलेट
फ्री टैबलेट और 3 साल फ्री इंटरनेट वितरण का लाभ उन स्टूडेंट्स को मिलेगा जो वर्ष 2021-22 और 2022-23 में कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड में पास हुए है। दोनों वर्ष के 55727 स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट बाँटे जाएंगे।
8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड में अच्छे नंबर से पास होने वाले स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए निशुल्क टैबलेट दिए जा रहे है। इससे पहले भी सरकार के द्वारा कक्षा में टॉप करने वाले या 75% से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप वितरित किए गए थे।
हालांकि कोरोना काल में प्रमोट या पास हुए स्टूडेंट्स को न तो टैबलेट और न ही लैपटॉप वितरित किए गए है। ऐसे में उस समय पास हुए बच्चे भी लैपटॉप वितरण की मांग कर रहे है।
वर्ष 2023-24 में पास हुए स्टूडेंट्स को भी टैबलेट वितरण करने की पूरी संभावना है, लेकिन उन्हे कुछ समय बाद टैबलेट या लैपटॉप वितरण किए जाएंगे, अभी पिछले वर्ष के स्टूडेंट्स को निशुल्क टैबलेट वितरण किए जा रहे है।
कब तक मिलेंगे टैबलेट
प्रदेश में निशुल्क टैबलेट योजना अब अंतिम चरण में है, जुलाई महीने में ही स्टूडेंट्स को उनके टैबलेट मिल सकते है। क्योंकि सरकार के द्वारा टैबलेट के लिए 55 हजार 800 सिम खरीदने का प्रोसेस शुरू हो चुका है।
फ्री टेबलेट वितरण के लिए जिलेवार और स्कूलवार लिस्ट तैयार की जा रही है, ऐसे में ध्यान रखा जाएगा की जो भी पात्र स्टूडेंट्स है उन्हे निशुल्क टैबलेट योजना का लाभ जरूर मिले।