कर्मचारी चयन आयोग(SSC) की ओर से जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इसके लिए 5 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने भी शुरू हो चुके हैं। हाल ही में विभाग में नोटिस जारी करते हुए कहा है कि आवेदन के लिए अंतिम तिथि 14 अक्टूबर का इंतजार न करें बल्कि तुरंत आवेदन करें क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट नहीं बढ़ाई जाएगी।
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने जीडी कांस्टेबल के 39481 पदों पर भर्ती निकली है इस भर्ती के जरिए सीएपीएफ और एसएसएफ में कांस्टेबल जीडी, असम राइफल्स में राइफलमैन एवं नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
योग्यता (Qualification)
SSC GD Constable Recruitment 2024-25 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं सरकारी नियमानुसार आरक्षित कर वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern)
SSC Constable GD Recruitment 2024 की परीक्षा जनवरी-फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह कंप्यूटर बेस्ड रिटन एग्जाम होगा जिसमें कक्षा 10वीं के स्तर के कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा कुल 160 अंकों की होगी जिसे हल करने के लिए आपको 60 मिनट यानी 1 घंटे का समय दिया जाएगा और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना पड़ेगा।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस भर्ती के लिए सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें सफल हुए उम्मीदवारों को अगली चरण की परीक्षा यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET) और शारीरिक मापतौल परीक्षा(PST) के लिए बुलाया जाएगा। जो कैंडीडेट्स इन दोनों परीक्षा में पास होंगे उन्हें मेडिकल टेस्ट व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इन सब के बाद लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर फाइनल मेरिट मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी जिसमें चयनित उम्मीदवारों का नाम शामिल होगा और फिर उन्हें नौकरी सौंप दी जाएगी।
सैलरी
जीडी कांस्टेबल के लिए चयनित उम्मीदवारों को लेवल-3 के मुताबिक 21700 रु. से 69,100 रु. प्रतिमाह का वेतन दिया जाएगा। वहीं एनसीवी में सिपाही पद के लिए चयनितों को 18,000 रु. से 56,000 रु. का मासिक वेतन दिया जाएगा।