देश के कई राज्यों में मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, इसके मध्य नजर विभिन्न जिलों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों तथा आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया गया है। यह फैसला बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
राजस्थान के कई जिलों में मौसम विभाग द्वारा 15 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के द्वारा जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 अगस्त को स्टूडेंट्स के लिए छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। यह अवकाश केवल स्टूडेंट्स के लिए रहेगा, स्टाफ के यथावत उपस्थित होना होगा।
School Holiday Declared on 14 August
जोधपुर जिले के साथ ही प्रदेश के कई जिलों में पिछले 5 दिन के कई भारी बारिश तो कई हल्की बारिश का दौर जारी है, ऐसे में जिला कलेक्टर के द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा और आपदा को ध्यान में रखते हुए, छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।
राजस्थान के 12 से ज्यादा जिलों के स्कूलों में 13 अगस्त और कुछ जिलों में 12 अगस्त को भी भारी बारिश के कारण छुट्टी का आदेश जारी किया गया था। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जान माल का बहुत नुकसान हुआ है। ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा विद्यार्थी हित में फैसला लेते हुए अवकाश घोषित किया जाता है।
स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी
प्रदेश में पिछले 5 दिनों से कई पर हल्की तो कई पर भारी बारिश हो रही है। ऐसे में कई जिलों में 12 तथा 13 अगस्त को भी स्टूडेंट्स के लिए अवकाश घोषित किया गया था। 14 अगस्त को जोधपुर जिले में भारी बारिश के कारण जिला कलेक्टर के द्वारा स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया गया है। मौसम विभाग के द्वारा 15 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा सर्वप्रथम होनी चाहिए। इसके लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित किए जा रहे है।