बोर्ड के संज्ञान में आया है कि कई अभ्यर्थियों द्वारा विज्ञापनों में उल्लेखित शैक्षणिक योग्यता अर्थात् संबंधित प्रमाण पत्र धारित नहीं होने के उपरान्त अथवा अन्य गलत सूचना अंकित कर ऑनलाईन आवेदन भर दिया है, ऐसे अभ्यर्थियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
बोर्ड द्वारा निम्नलिखित भर्तियों हेतु जारी विज्ञापनों में ऑनलाईन आवेदन प्रत्याहरित करने की प्रक्रिया के अन्तर्गत अगर अभ्यर्थियों द्वारा उल्लेखित शैक्षणिक योग्यता अर्थात् संबंधित प्रमाण पत्र धारित नहीं होने के उपरान्त भी ऑनलाईन आवेदन भर दिया है अथवा अन्य गलत सूचना अंकित कर दी है, तो ऐसे आवेदकों को अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रत्याहरित (Withdraw) करने का प्रावधान किया गया था
RSSB News
अतः उक्त भर्तियों में उल्लेखित शैक्षणिक योग्यता अर्थात् संबंधित प्रमाण पत्र धारित नहीं होने के उपरान्त भी अगर अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन भर दिया है तो ऐसे आवेदक दिनांक 26.04.2024 से दिनांक 02.05.2024 को रात्रि 23:59 तक (07 दिवस के भीतर) Rajasthan SSO Portal पर Login कर Recruitment Portal का चयन कर My Recuitment Section के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध Withdraw Button पर क्लिक कर अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र प्रत्याहरित (Withdraw) कर सकेगें।
आवेदक ध्यानपूर्वक विज्ञापन के अनुसार वांछित योग्यता नहीं होने पर ही अपना ऑनलाईन आवेदन प्रत्याहरित (Withdraw) करने की कार्यवाही करें।
एक बार आवेदन प्रत्याहरित (Withdraw) कर लेने पर पुनः आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। ऑनलाईन आवेदन को गलत प्रत्याहरित करने की समस्त जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की मानी जावेगी।
अपना आवेदन विज्ञापन के अनुसार वांछित योग्यता नहीं होने, गलत सूचना अंकित करने के बावजूद भी इस अवधि में आवेदन पत्र प्रत्याहरित (Withdraw) नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के विरूद्ध बोर्ड द्वारा पात्रता जांच उपरान्त विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही की जा सकेगी। उक्त संशोधन इन सभी विज्ञापनों का एक भाग माना जाएगा।