रेलवे में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, क्लर्क के कुल 3445 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, 20 अक्टूबर तक भरे जाएंगे आवेदन
भारतीय रेलवे बोर्ड ने क्लर्क के कुल 3445 पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी करते हुए 12वीं पास युवाओं को ऑनलाइन आवेदन के लिए आमंत्रित किया है। इस वैकेंसी के लिए 21 सितंबर से लेकर 20 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे।
RRB Clerk Recruitment 2024
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं युवाओं के लिए बड़ी खबर है दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने इस साल रेलवे के 8000 से भी अधिक पदों पर भर्तियां निकाली है जिसमें स्टेशन मास्टर और क्लर्क समेत कई पदों की भर्ती को शामिल किया गया है।
इसमें से 3445 रिक्तियां क्लर्क पद के लिए निर्धारित की गई है जिसके लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई है। वहीं बाकी के पद NTPC(Non-Technical Popular Category) के स्नातक स्तर के लिए निर्धारित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अभ्यर्थी RRB NTPC/Clerk 2024 के लिए आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं।
RRB Clerk 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता (Qualification)
RRB Clerk 2024 के तहत उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना चाहिए और साथ ही उसे कंप्यूटर और टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है।
आयु सीमा (Age Limitation)
RRB Clerk 2024 के तहत आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष निर्धारित की गई है वहीं आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क (Application Fee)
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क₹500 है जबकि एससी/एसटी समेत अन्य वर्गों के कैंडिडेट्स को 250 रुपए का भुगतान आवेदन शुल्क के रूप में करना होगा।
आवेदन कैसे करें ? (How to Apply)
इस भर्ती के लिए आवेदन हेतु आपको आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाना होगा और यहां से Apply Online पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भरना होगा और साथ ही मांगे जाने वाले जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे इसके बाद आवेदन फॉर्म Submit कर देना है और इसका एक प्रिंट आउट निकलवाकर भविष्य की जरूरत के लिए सुरक्षित रख लेना है।
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया मुख्य तीन चरणों पर आधारित होगी जिसमें पहला चरण है कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1), दूसरा चरण CBT-2 और तीसरा व आखिरी चरण टाइपिंग स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शामिल है। CBT-1 परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को CBT-2 के लिए शार्ट लिस्ट किया जाएगा।
बता दें, सीबीटी मात्र एक स्क्रीनिंग फेस है इसलिए उसके स्कोर को अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। आखरी में मेडिकल टेस्ट भी किया जाएगा और उसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी करके सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को नौकरी देदी जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी 2024 में आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर है।
ऑनलाइन फॉर्म लिंक: Click Here
नोटिफिकेशन: यहाँ से डाउनलोड करे