राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा दो भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आरपीएससी की भर्तियों के लिए बेरोजगार युवा काफी समय से इंतजार कर रहे थे। भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बेरोजगारों को इससे काफी राहत मिलेगी।
आरपीएससी के द्वारा पहली भर्ती जेल विभाग में डिप्टी जेलर के लिए निकाली है। इससे पहले वर्ष 2014 में यह भर्ती निकाली गई थी। पूरे 10 वर्षों के बाद डिप्टी जेलर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती डिप्टी जेलर के 73 पदों पर आयोजित की जाएगी।
डिप्टी जेलर भर्ती के लिए आरपीएससी के द्वारा ऑफिशियल विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मांगे गए है। आवेदन फॉर्म 8 जुलाई से शुरू होंगे, और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 6 अगस्त रखी गई है। इस भर्ती के लिए योग्यता, आयु सीमा और अन्य जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में देख सकते है।
आरपीएससी ने दूसरी भर्ती Vice Principal/Superintendent ITI के पदों पर निकाली है। यह भर्ती कुल 36 पदों पर आयोजित की जाएगी। इस भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को अब खुशखबरी मिल गई है।
Vice Principal/Superintendent ITI भर्ती के लिए भी बोर्ड के द्वारा ऑफिशियल विज्ञप्ति जारी कर दी है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो जाएगी, और भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 8 अगस्त रखी गई है।
आरपीएससी द्वारा जारी इन दोनों भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक यहाँ दिया गया है। इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने पर आपको एक बार और व्हाट्सअप के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा। इसके लिए आप हमारा व्हाट्सअप जॉइन जरूर कर लें। व्हाट्सअप जॉइन करने का बटन नीचे दिया गया है। इस व्हाट्सअप में आपको शिक्षा और सरकारी नौकरी संबंधित सभी जानकारी दी जाएगी।