दोस्तों हाल ही में राजस्थान लोक सेवा आयोग(RPSC) ने रिसर्च अस्सिटेंट में कुल 26 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के लिए 15 अक्टूबर से आवेदन शुरू किए जाएंगे वहीं आवेदन के अंतिम तिथि 13 नवंबर निर्धारित की गई है।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म जमा कर पाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले इसका नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें तब अप्लाई करें।
RPSC Recruitment 2024 Details
आपको बता दें रिसर्च अस्सिटेंट की यह वैकेंसी राजस्थान मूल्यांकन विभाग के तहत निकाली गई है जिसमें महिलाएं एवं पुरुष दोनों ही अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य हैं।
योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र/ समाजशास्त्र/ कॉमर्स/ गणित/ स्टेटिस्टिक्स इकोनॉमिक्स एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन/ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 2nd क्लास पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर में पढ़ रहे अभ्यर्थी भी इस भर्ती में आवेदन करने के पात्र होंगे। आवेदक अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग/ आरक्षित क्रीमी लेयर के लिए आवेदन शुल्क – ₹600
आरक्षित वर्गों, ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क – ₹400
आवेदन प्रक्रिया
RPSC Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर मौजूद “Recruitment” लिंक पर क्लिक करें।
अब आवेदन फॉर्म में सभी जरूरी विवरण भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit बटन पर क्लिक कर दें और इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए कैंडीडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि भविष्य में आवश्यकतानुसार आयोग अन्य पद्धतियों को भी अपना सकता है।
सैलरी
आरपीएससी भर्ती 2024 के तहत चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल L-।। (ग्रेड पे-4200/-) के मुताबिक नियमानुसार मासिक वेतन(सैलरी) दिया जाएगा।