प्रदेश में रीट भर्ती की मांग बढ़ती जा रही है, इसके लिए युवा ट्विटर पर #REET_विज्ञप्ति_जारी_करो हैशटैग ट्रेंड करवा रहे है। हाल ही में जारी हुए नोटिस के अनुसार राजस्थान के स्कूलों में 1 लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली पड़े है, इससे स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
रीट भर्ती की मांग हुई तेज
राजस्थान के बीएड और बीएसटीसी डिग्री धारी बेरोजगार युवा जो काफी लंबे समय से रीट परीक्षा की तैयारी कर रहे है, रीट भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी करने की मांग कर रहे है। कई युवा कर्मचारी चयन बोर्ड के कार्यालय पर जाकर भर्ती जल्द करने की मांग कर रहे है, इसके साथ ही डिजिटल माध्यम से भी सरकार का ध्यान रीट भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने पर केंद्रित कर रहे है।
20 लाख से अधिक अभ्यर्थी हो रहे परेशान
रीट भर्ती के लिए प्रदेश के करीब 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इंतजार कर रहे है। भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने पर बेरोजगार युवाओं को कुछ राहत मिलेगी और परीक्षा की तैयारी में अधिक मन से लग पाएंगे। यदि आप भी रीट भर्ती की तैयारी कर रहे है तो सोशल मीडिया पर #REET_विज्ञप्ति_जारी_करो हैशटैग लगाकर सरकार का ध्यान इस तरफ जरूर लगाएं।