रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) जल्द ही रेलवे ग्रुप D भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। इस भर्ती के माध्यम से करीब 1 लाख ग्रुप D पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती में 10वीं पास योग्य उम्मीदवार, पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे की इस भर्ती के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा सबसे पहले नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने शुरू होंगे।
आवेदन प्रक्रिया और फीस
ग्रुप D भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर 2024 में शुरू होने की उम्मीद है। इच्छुक उम्मीदवार रेलवे रिक्रूटमेंट पोर्टल (https://www.rrbcdg.gov.in/) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, और ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये है। भुगतान ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।
पात्रता और आयु सीमा
रेलवे ग्रुप D पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इस भर्ती में किसी विशेष डिग्री या डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं है।
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
रेलवे ग्रुप D परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। दिव्यांग (PWD) श्रेणी के उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्न सामान्य विज्ञान, सामान्य जागरूकता, गणित, रीजनिंग और करंट अफेयर्स जैसे विषयों से होंगे। परीक्षा का स्तर 10वीं कक्षा का होगा, जिससे उम्मीदवार बेहतर तरीके से तैयारी कर सकें।
सिलेबस
ग्रुप D परीक्षा के सिलेबस में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, गणित, और तर्क शक्ति जैसे विषय शामिल हैं। उम्मीदवारों को इन विषयों की अच्छी समझ और अभ्यास से परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी।
वेतन और भत्ते
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 22,000 से 25,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। इसके अलावा, उम्मीदवारों को महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), परिवहन भत्ता, और चिकित्सा सुविधाएं जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगी।