राजस्थान 10th और 12th बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए आवेदन भरने शुरू हो गए है। आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो गई। रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स सामान्य शुल्क के साथ 23 अगस्त तक आवेदन फॉर्म भर सकते है।
बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया की वर्ष 2025 बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। बोर्ड परीक्षा का बोर्ड 23 अगस्त तक सामान्य शुल्क के साथ भर सकते है। और अतिरिक्त शुल्क के साथ 7 सितंबर तक बोर्ड का फॉर्म भर सकते है।
Rajasthan RBSE Board Form 2024
राजस्थान बोर्ड परीक्षा का फॉर्म भरने का शुल्क नियमित विद्यार्थियों के लिए 600 रुपए और स्वयंपाठी विद्यार्थियों के लिए 650 रुपये रखा गया है। इसके अलावा प्रायोगिक परीक्षा का शुल्क 100 रुपए प्रति विषय अलग से देना होगा।
राजस्थान बोर्ड सचिव के अनुसार 10वीं 12वीं की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू हो गई है। और आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि सामान्य शुल्क के साथ 23 अगस्त है, स्टूडेंट्स को आवेदन फॉर्म भरने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। इसके बाद भी यदि कोई स्टूडेंट्स फॉर्म भरने से वंचित रहता है तो अतिरिक्त शुल्क के साथ 7 सितंबर तक बोर्ड फॉर्म भर सकता है।
इन स्टूडेंट्स को नहीं देना होगा आवेदन शुल्क
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने जानकारी दी की दृष्टिबाधित और दिवयांग स्टूडेंट्स, विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थी, युद्ध में वीरगति या दिव्यंग सैनिकों के बच्चों तथा पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों के आश्रितों को बोर्ड का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन इन्हे 50 रुपए का टोकन शुल्क जमा करना होगा।
ये डॉक्युमेंट होंगे जरूरी
राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी –
पिछले 2 वर्षों की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो
आधार कार्ड
शाला में प्रवेश का पत्र
यदि आप शिक्षा विभाग, बोर्ड परीक्षाओं और सरकारी नौकरी से जुड़ी अपडेट अपने व्हाट्सअप पर प्राप्त करना चाहते है तो हमारा व्हाट्सअप जरूर जॉइन कर लें। व्हाट्सअप जॉइन करने का बटन ऊपर दिया गया है। यहाँ पर आपको सभी जरूरी अपडेट एक क्लिक में मिल जाएगी।