राजस्थान के पेंशनर्स के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है जिसके मुताबिक सरकार ने पेंशन सत्यापन के लिए अक्टूबर 2024 तक की मोहलत दी थी। वहीं अब पेंशन सत्यापन के लिए केवल 7 दिन और बचे हैं यदि इन सात दिनों के भीतर पेंशन धारक अपना सत्यापन नहीं करवाते हैं तो स्थिति में उनकी पेंशन रोक दी जाएगी।
Rajasthan Pension Scheme Update 2024
प्रदेश में सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार की पेंशन भत्ता प्राप्त करने वाले लाखों लाभार्थियों को अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन सत्यापन करना जरूरी है। सत्यापन नहीं करने से अपनी पेंशन मिलाना बंद हो सकती है। यदि आप पेंशन योजना का लाभ लेना जारी रखना चाहते है तो योजना के तहत सत्यापित अवश्य कर लें।
निश्चित समय में करा ले पेंशन सत्यापन
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी नागरिक वार्षिक पेंशन सत्यापन के लिए अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र अथवा ई-मित्र कियोस्क पर जाकर बायोमेट्रिक के माध्यम से या एंड्रॉयड मोबाइल ऐप के जरिए या फिर संबंधित स्वीकृति कर्ता अधिकारी की मदद से पेंशनधारक के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से अपना पेंशन सत्यापन कर सकते हैं।
पेंशन सत्यापन न होने की स्थिति में अक्टूबर 2024 से आपकी पेंशन राशि के भुगतान पर सरकार रोक लगा देगी। इसलिए जल्द से जल्द अपना वार्षिक पेंशन सत्यापन कर लें।