प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी पशु परिचर भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे हुए है। यह परीक्षा 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक प्रतिदिन 2 चरणों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में प्रदेश के लगभग 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा सख्त नियम और दिशानिर्देश जारी कीये गए है।
राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देश जरूर पढ़ने चाहिए।
Rajasthan Pashu Parichar Exam Rules 2024
राज्य की विभिन्न भर्ती परीक्षा में लगातार पेपर लीक और फर्जीवाड़े की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी कीये है। इन नियमों के बारें में सभी अभ्यर्थियों को जरूर जानकारी होनी चाहिए, अन्यथा आप परीक्षा देने से वंचित भी रह सकते है।
सभी अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड की फोटो अपडेट जरूर करवा लें, आधार कार्ड में 3 वर्ष से अधिक पुरानी फोटो मान्य नहीं होगी। आपके आधार कार्ड का फोटो आवेदन फॉर्म के फोटो से मिलान करने पर कठिनाई नहीं होनी चाहिए।
परीक्षा देने जा रहे सभी अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले ही एग्जाम सेंटर पर पहुच जाएं, परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले ही सेंटर के गेट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी अपने साथ ओरिजिनल आधार कार्ड, प्रवेश पत्र, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लेकर जाएं। आपके आधार कार्ड की जन्म तिथि प्रवेश पत्र की जन्म तिथि से मेल होनी चाहिए। यदि इसमें कोई गलती है तो जल्दी से जल्दी इसमें सुधार करवा लें।
Rajasthan Pashu Paricharak Admit Card 2024
राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट पर जारी कीये जाएंगे। जहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके साथ ही एसएसओ आईडी पर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कीये जा सकते है।
पशु परिचर परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 1 सप्ताह पहले जारी कीये जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी अपने व्हाट्सअप पर प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से ऑफिशियल व्हाट्सअप चैनल जॉइन कर सकते है।