राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बता दे राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान सीईटी 12वी लेवल एडमिट कार्ड 2024 बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाईट पर 14 अक्टूबर 2024 शाम 7 बजे जारी कर दिए है। उक्त परीक्षा के लिए “प्रोविजनल ई- प्रवेश पत्र” बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते है।
Rajasthan CET 12th Level Exam Date
राजस्थान सीईटी (समान पात्रता परीक्षा) सीनियर सेकेंडरी स्तर की परीक्षा का आयोजन 22 से 24 अक्टूबर 2024 के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा कुल छह चरणों में, हर दिन दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक होगी। इस परीक्षा के एडमिट कार्ड 15 अक्टूबर 2024 से जारी किए जाने की उम्मीद है।
Rajasthan CET 12th Level Admit Card
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को RSMSSB (राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड) की आधिकारिक वेबसाइट या SSO ID का उपयोग करना होगा। उम्मीदवारों को बिना एडमिट कार्ड और एक वैध आईडी प्रूफ के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसलिए, समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना अनिवार्य है, क्योंकि 1 मिनट की देरी से भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Download CET Senior Secondary Level Admit Card 2024
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। सबसे पहले, उम्मीदवार को RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट (rsmssb.rajasthan.gov.in) पर जाना होगा। वहां पर “एडमिट कार्ड” के विकल्प पर क्लिक करने के बाद, CET (सीनियर सेकेंडरी लेवल) के लिए “cet admit card 2024 link” का विकल्प दिखाई देगा।
इस पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार से उसका एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि पूछी जाएगी। सही जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें।
RSMSSB CET 12th Level Exam Pattern 2024
इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी ही राजस्थान की विभिन्न भर्तियों के लिए आवेदन कर पाएंगे। परीक्षा बहुविकल्पीय होगी और इसमें 300 अंकों के 150 प्रश्न होंगे। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, लेकिन 10% से अधिक प्रश्न खाली छोड़ने पर अभ्यर्थी को अयोग्य घोषित किया जा सकता है।