प्रदेश में 30 जून को आयोजित हुई बीएसटीसी परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स इसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे है, इसी बीच बीएसटीसी परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर आई है। बीएसटीसी परीक्षा के पेपर में कुछ प्रशन विभाग की तरफ से गलत हो गए है। इन प्रशनों पर सभी स्टूडेंट्स को बोनस अंक दिए जाएंगे।
बीएसटीसी परीक्षा 30 जून को आयोजित होने के बाद विभाग द्वारा 11 जून को बीएसटीसी की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है। परीक्षा की आंसर की से पता चला है की बीएसटीसी के पेपर में कुल 8 प्रशन गलत हो गए है, इन प्रशनों पर अब सभी स्टूडेंट्स को 24 बोनस अंक दिए जाएंगे।
बीएसटीसी परीक्षा की उत्तर कुंजी 5 जुलाई को जारी की गई थी। इसके बाद 7 जून को शाम 5 बजे तक ऑफिशियल उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था। एक प्रशन पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 100 रुपये शुल्क रखा गया है। आपत्तियों पर निर्णय लेने के बाद अब फाइनल आंसर जारी की गई है।
बीएसटीसी परीक्षा के पेपर में मानसिक योग्यता में 1 प्रशन, सामान्य ज्ञान में 4 प्रशन, इंग्लिश में 1 प्रशन और हिन्दी विषय में 2 प्रशन गलत हुए है। ऐसे में सभी स्टूडेंट्स को इन प्रशन पर कुल 24 नंबर बोनस अंक दिए जाने तय है। हालांकि संस्कृत विषय में कोई प्रशन गलत नहीं हुआ है तो इसमें बोनस नहीं मिलेंगे।
बीएसटीसी का रिजल्ट कब आएगा
बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट 20 जुलाई तक जारी होने की पूरी संभावना है, क्योंकि जल्दी ही बीएसटीसी कोर्स का नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में कॉउन्सलिंग प्रक्रिया के बाद स्टूडेंट्स को कॉलेज अलॉट भी करने है। बीएसटीसी का रिजल्ट जारी करने से पहले विभाग के द्वारा इसकी फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है।
बीएसटीसी की कॉउन्सलिंग कब होगी
बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के 1 से 2 दिन के अंदर ही इसकी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बीएसटीसी की कॉउन्सलिंग करवाने के लिए स्टूडेंट्स को 3000 रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद विभाग द्वारा कॉउन्सलिंग की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। इस लिस्ट में नाम आने वाले स्टूडेंट्स को अलॉट हुए कॉलेज में अपना एडमिशन करवाना होगा। अंतिम लिस्ट तक भी यदि आपको कॉउन्सलिंग में कोई कॉलेज नहीं मिलता है तो आपके 3000 रुपये रिफ़ंड कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें –