भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इस वर्ष 2024 के लिए सब-इंस्पेक्टर पद के लिए 452 रिक्तियों पर भर्ती निकली थी जिसके तहत 15 अप्रैल से 14 मई 2024 तक आवेदन के लिए गए। अगर आपने भी इस भर्ती के लिए आवेदन किया है और अपनी आवेदन स्थिति जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
RPF SI Bharti 2024 Update
दोस्तों हाल ही में आरपीएफ की ओर से सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है जिसके मुताबिक इस वर्ष सब-इंस्पेक्टर पद के लिए कुल 452 रिक्तियां भरी जाएंगी। इसके लिए अप्रैल माह से शुरू किए गए और मई महीने तक आवेदन फार्म भरे गए।
बहुत से उम्मीदवारों के आवेदन में त्रुटि पाए जाने के कारण आवेदन फॉर्म रिजेक्ट भी कर दिए गए। वहीं अब परीक्षा की बारी है जो की 2 से 12 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जानी है।
Railway RPF Form Status Check
रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा रेलवे RPF सब इंस्पेक्टर भर्ती के आवेदन फॉर्म के स्टेटस जारी कर दिए गए है। आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की गलती होने पर फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाते है। नीचे दी गई प्रक्रिया से आप अपने आवेदन फॉर्म की स्थिति चेक कर सकते है।
सबसे पहले आपको rrbapply.gov.in वेबसाईट को अपने मोबाइल पर ओपन करना है।
अब वेबसाईट के होम पेज पर Apply या लॉगिन के बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर लें।
इसके बाद Application History के सेक्शन में आप Application Status चेक कर पाएंगे।
यहाँ पर Provisionally Accepted लिखा होने पर आपका आवेदन फॉर्म अंतिम रूप से स्वीकार कर लिया गया है।
RPF Sub-Inspector Admit Card 2024
जो उम्मीदवार वर्ष 2024 के लिए आरपीएफ के अंतर्गत 4208 कांस्टेबल पदों और 450 सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं उन्हें अब परीक्षा के लिए जमकर तैयारी करनी होगी क्योंकि परीक्षा की तारीख घोषित की जा चुकी और परीक्षा के लिए ज्यादा दिन नहीं बचे हैं।
परीक्षा का आयोजन 2, 3, 9 और 12 दिसंबर को कराया जाएगा और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए उम्मीदवार नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
चयन प्रक्रिया
RPF SI भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न चार चरणों के आधार पर किया जाएगा :-
प्रथम चरण – पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा जिसमें हिस्सा लेना हर उम्मीदवार के लिए अनिवार्य होगा।
द्वितीय चरण – अगले चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) कराया जाएगा। जो उम्मीदवार सीबीटी में सफल होंगे उन्हें ही पीईटी में हिस्सेदारी का अवसर प्राप्त होगा।
तृतीय चरण – इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक माप(PMT) के लिए बुलाया जाएगा।
चतुर्थ चरण – चौथे और अंतिम चरण में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (दस्तावेज सत्यापन) किया जाएगा।