छात्रों के फिर हो गए मजे क्योंकि इस नवम्बर महीने में छात्रों को कई सारी सरकारी छुट्टियों का फायदा मिलने वाला है। बता दें इससे पहले महीने के शुरुआती सप्ताह में छात्रों को दिवाली के लिए लगातार 4 दिन की छुट्टियां मिली थीं वहीं अब फिर से सरकारी छुट्टियों को लेकर एक बढ़िया खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक अब राज्य के कुछ जिलों में लगातार चार दिनों का अवकाश रहने वाला है। आईए जानते हैं आकाश रहने के कारण।
दरअसल आने वाले 13 नवंबर की तारीख को राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का आयोजन किया जाना है इसलिए इस दिन मतदान दिवस होने के चलते प्रदेश भर में सरकारी अवकाश रहने की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।
12 और 13 नवंबर को रहेगी सभी की छुट्टी
दोस्तों जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया, आगामी 13 नवंबर की तारीख को राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव होना है जिस कारण सार्वजनिक अवकाश रहने का ऐलान किया गया है। इस दिन सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल, कॉलेज, दफ्तर में छुट्टी रहेगी।
इसी विधानसभा चुनाव आयोजन के चलते मतदान केंद्रों के आसपास के को सरकारी और निजी स्कूल12 नवंबर को भी बंद रहेंगे क्योंकि इन स्कूलों में मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे और मतदान कार्यक्रम का आयोजित होगा।
14 और 15 नवंबर को भी रहेगा अवकाश
राजस्थान के अजमेर जिले में 14 नवंबर को प्रसिद्ध पुष्कर मेले का आयोजन किया जाना है जिसके कारण इस दिन स्थानीय अवकाश के लिए जिला कलेक्टर द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में बताया गया है कि 14 नवंबर बृहस्पतिवार को पुष्कर मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा और इस दिन सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज और कार्यालय आदि बंद रहेंगे।
इसके बाद 15 नवंबर को गुरु नानक देव जी की जयंती के अलावा कार्तिक पूर्णिमा और गुरु पर्व भी मनाया जाएगा जिसके चलते पंजाब चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में इस दिन पब्लिक होलीडे रहने वाला है।