बीते अगस्त माह की तरह सितंबर माह में भी छुट्टियों का सिलसिला जारी रहने वाला है। हालांकि अगस्त माह जितने त्यौहार थे उतने इस महीने में नहीं रहने वाले लेकिन सितंबर माह में लगातार 3 दिनों तक सार्वजनिक अवकाश रहने वाला है। इस लंबी छुट्टी के मौके पर आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का या टूरिंग का प्लान बना सकते हैं आईए जानते हैं छुट्टी रहने की तारीख और वजह।
Public Holiday in September
सूत्रों के मुताबिक, सितंबर माह में कई सारे सार्वजनिक अवकाश रहने वाले हैं जिसके चलते सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, बैंक कार्यालय, दफ्तर आदि बंद रहने वाले हैं।
जैसा कि आपको पता सितंबर महीने के शुरुआती है हफ्ते में ही छात्रों को कई छुट्टियों की सौगात मिली जैसे 6 तारीख को हरियाली तीज के चलते छुट्टी थी फिर 7 तारीख को गणेश चतुर्थी के कारण बच्चों और कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश था। वहीं अब आने वाले दिनों में भी छुट्टियां का सिलसिला जारी रहने वाला है। इस बार 3 दिन लगातार छुट्टी रहने वाली है।
3 दिन लगातार रहेगी छुट्टी
सितंबर की 15, 16 और 17 तारीख को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है यानी छात्रों और कर्मचारियों को तीन दिन तक लगातार छुट्टियां का लाभ मिलने वाला है।
16 सितंबर को बारावफात के मौके पर रहेगी छुट्टी
इस बार 16 सितंबर सोमवार को ईद-ए-मिलाद बारावफात मनाया जाएगा जो कि इस्लाम धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मनाया जाता है इसलिए इस मौके पर सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक दफ्तर आदि बंद रहने वाले हैं और इसके ठीक एक दिन पहले यानी 15 सितंबर को रविवार होने के चलते भी सार्वजनिक अवकाश रहने वाला है।
17 को विश्वकर्मा पूजा पर रहेगा अवकाश
विश्वकर्मा पूजा उत्तर प्रदेश का मुख्य त्यौहार है जो हर वर्ष भाद्रपद के महीने की 17 तारीख को मनाया जाता है। इस शुभ दिन पर मशीनों औजारों और हथियारों की पूजा की जाती है इसलिए इस मौके पर सभी कारखाने, फैक्ट्री, संस्थान, कार्यालय सार्वजनिक अवकाश पर रहते हैं।