त्योहारों के साथ नवंबर महीने की बढ़िया शुरुआत हो चुकी है और इन त्योहारों के कारण बच्चों को लंबी छुट्टियों का अवसर प्राप्त हो रहा है जिससे बच्चे काफी खुश और उत्साहित हैं।
दरअसल अक्टूबर के आखिरी सप्ताह से लेकर नवंबर के पहले सप्ताह तक छात्रों को लंबी छुट्टियां मिल रही है क्योंकि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में दिवाली का त्योहार पड़ रहा है और दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जो अपने साथ-साथ परीवा, गोवर्धन पूजा और भाई दूज आदि जैसे कई अन्य त्यौहार ले आता है इसलिए इस दौरान बच्चों को लगातार लंबी छुट्टियों का मौका मिलता है। इस तरह नवंबर का महीना लोगों के लिए खुशियों भरा रहने वाला है।
Public Holiday in November 2024
दोस्तों, नवंबर महीने के शुरुआत में ही छुट्टियों का सिलसिला शुरू हो चुका है इस बार ज्यादातर जगहों पर 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई गई जबकि कुछ लोगों ने 1 नवंबर को दिवाली मनाई। अब दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा, छठ पूजा, गुरु नानक जयंती जैसे अन्य त्योहार भी इस महीने में पड़ने वाले हैं इसलिए नवंबर में भी छात्रों को लम्बी छुट्टियों का तोहफा मिलने वाला है।
रविवार के साप्ताहिक अवकाश को जोड़ते हुए नवंबर में पूरे 13 सार्वजनिक अवकाश रहने वाले हैं जिसके चलते हैं कई स्कूल-कॉलेज और बैंक, दफ्तर आदि बंद रहने वाले हैं।
नवंबर के शुरुआत में बच्चों को लगातार तीन दिनों की छुट्टियों का अवसर प्राप्त हुआ। जहां कुछ लोगों ने 1 अक्टूबर को दीवाली मनाई वहीं इस दिन परीवा भी माना गया जिस कारण कई जगह पर छोटी दुकानों से लेकर सरकारी स्कूल, कॉलेज, बैंक, दफ्तर और कार्यालय वगैरह बंद रहे।
फिर 3 नवंबर को भाई दूज मनाया गया और यह रविवार का दिन रहा तो इस कारण सार्वजनिक अवकाश के चलते लोग छुट्टी का आनंद उठा रहे थे। इस दिन उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अवकाश घोषित किया गया।
बिहार में 6 से 9 नवंबर तक रहेगी छुट्टी
छठ पूजा बिहार का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार है इसूपूरा राज्य इस त्यौहार को बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मानता है। बिहार राज्य सरकार ने छठ पूजा के लिए चार दिनों के अवकाश की घोषणा की है। इसके लिए 6 नवंबर से 9 नवंबर तक की छुट्टी की घोषणा की गई है। वहीं कई राज्यों में छठ पूजा के अवसर पर सभी शैक्षणिक संस्थान और दफ्तर आदि बंद रहने वाले हैं।
अगली छुट्टी 14 नवंबर को रहेगी क्योंकि इस देश भर में दिन बाल दिवस यानी चिल्ड्रन डे मनाया जाएगा। वहीं कुछ स्कूलों में इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएंगे।।
15 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर रहेगा अवकाश
गुरु नानक जयंती सिख धर्म का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है जिसे गुरु पर्व के नाम से भी जानते हैं। इस दिन सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की जयंती मनाई जाती है इस मौके पर उत्तर भारत के ज्यादातर स्कूल-कॉलेज बंद रहने वाले हैं।