डाक विभाग द्वारा मेधावी एवं योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को ₹6000 सालाना की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आवेदन के अंतिम तिथि 9 सितंबर तय की गई है विद्यार्थी ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
डाक विभाग छात्रवृत्ति योजना
डाक विभाग के द्वारा शुरू की गई दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों जो डाक टिकट में अभिरुचि रखते हैं और जिनका शैक्षणिक रिकॉर्ड अच्छा है उन्हें डाक विभाग की तरफ से डाक टिकट संग्रह करने के लिए हर महीने 500रु की स्कॉलरशिप दी जाएगी जो कि साल के हिसाब से ₹6000 होते हैं यानी इस योजना के माध्यम से छात्रों को ₹6000 प्रति वर्ष मिलेंगे।
इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने ₹500 यानी सालाना ₹6000 की छात्रवृत्ति की राशि सीधे छात्र के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक या डाकघर बचत बैंक की कोर बैंकिंग सुविधा वाली शाखा में अपने माता-पिता के साथ खुले एक संयुक्त खाते (जॉइंट अकाउंट) में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाती है।
योजना के बारें में
डाक विभाग द्वारा दीनदयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की गई है जिसका लाभ कक्षा 6 से 9वीं तक के विद्यार्थियों को दिया जाएगा। बता दें, यह योजना भारत के सभी राज्यों में लागू की गई है। इस योजना का लाभ पाने के लिए छात्रों को एक प्रतियोगिता परीक्षा से होकर गुजरना होगा जिसका आयोजन 30 सितंबर 2024 को होने वाला है।
इस परीक्षा में इतिहास, भूगोल, डाक विभाग और डाक टिकटों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे और पेपर कुल 50 अंकों का होगा। परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों का चयन करके उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत अखिल भारतीय स्तर पर कुल 920 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है।
इस योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य कम आयु के बच्चों को डाक टिकट संग्रह के प्रति प्रोत्साहित करना है इससे बच्चों का शैक्षणिक पाठ्यक्रम मजबूत होगा और बच्चे तनाव मुक्त रहेंगे।
पात्रता मानदंड
उम्मीदवार विद्यार्थी देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्यनरत होना चाहिए।
कक्षा 8वीं से 9वीं तक के विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन के पात्र हैं।
विद्यार्थी ने अपनी पिछली कक्षा कम से कम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो।
वहीं एससी,एसटी श्रेणी के छात्र 55% अंकों के साथ भी पात्र माने जाएंगे।
इन सबके अलावा आवेदक विद्यार्थी अपने विद्यालय के फिलैटली क्लब का मेंबर होना भी अनिवार्य है।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
स्कूल आईडी कार्ड
प्रवेश पत्र
पिछली कक्षा की मार्कशीट
डाक टिकटों का संग्रह
बैंक खाता पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
इसके लिए सबसे पहले तो आपको डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
साइट के होम पेज पर आपको दीनदयाल स्पर्श योजना का लिंक नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर योजना का आवेदन फार्म खुल जाएगा।
इस आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी आपको ध्यान पूर्वक दर्ज कर देनी है और साथ ही मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर देने हैं।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन फार्म जमा कर देना है।