पीएम किसान मानधन योजना देश के छोटे एवं सीमांत किसानों के हित में 2019 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक अन्य महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत किसान छोटे निवेश करके अपने वृद्धावस्था के समय मासिक पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।
योजना का मकसद किसानों को छोटी बचतों से भविष्य की आवश्यकताओं के लिए तैयार करना है किसानों को वृद्धावस्था में पैसे की तंगी का सामना न करना पड़े इसलिए इस योजना की शुरुआत की गई। इसमें किसानों को हर महीने छोटा सा निवेश करने पर उनकी आयु 60 वर्ष होने के बाद उन्हें ₹3000 की मासिक पेंशन मिलती है।
कृषि मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट करके किसानों को इस योजना में नामांकन कराने की अपील की है। इच्छुक किसान किसी नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर इस योजना में निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
कैसे करना होगा निवेश
इस योजना के तहत आपको ₹55 से लेकर ₹200 तक महीने कम से कम 20 साल और अधिकतम 42 साल तक जमा करने होंगे। अगर आप 18 साल की उम्र से इसमें निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको 42 साल मासिक तौर पर पैसे जमा करने होंगे वहीं अगर आप 40 वर्ष की उम्र से इनमें निवेश शुरू करते हैं तो आपको 20 साल तक मासिक किस्त जमा करनी होगी जिसकी राशि कम उम्र वाले लाभार्थी की तुलना में अधिक होगी।
कब से मिलेगी ₹3000 की मासिक पेंशन
इस योजना में नियमित निवेश की निर्धारित अवधि पूरी करने पर और आपकी आयु 60 वर्ष पूरी होने के बाद से हर महीने आपको ₹3000 की मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी।
कौन होगा पात्र
अगर आपके पास खुद की दो हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन है और आप कृषि संबंधी कार्य करते हैं आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके 60 वर्ष की आयु से ₹3000 मासिक पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
भारत के वे सभी किसान जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है वे इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना का लाभ केवल छोटे एवं सीमांत किसानों को ही दिया जाएगा और सबसे खास बात इसमें पति और पत्नी दोनों निवेश कर सकते हैं।
कैसे कराएं नामांकन
किसान मानधना योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप किसी भी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाकर इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं नामांकन प्रक्रिया निशुल्क है इसलिए आपको कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।