सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से होती हैं लेकिन सर्दी बाद में पड़ती है और फिर छुट्टी बढ़ाने की मांग होती है। इससे अच्छा यही है कि सर्दी पड़ने पर छुट्टी की जाए।
🚨🚨BIG BREAKING🚨🚨
— एक नजर (@1K_Nazar) August 29, 2024
शीतकालीन छुट्टिया 25 दिसम्बर से नही आयेगी।
– शिक्षा मंत्री pic.twitter.com/zm36MSbeMU
स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों को लेकर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी का नया बयान आया है। मंत्री जी का कहना है की स्कूलों में सर्दी की छुट्टियाँ 25 दिसंबर से लगती है, जबकि प्रदेश में सर्दी इसके बाद शुरू होती है, ऐसे में अधिक सर्दी पड़ने पर स्कूलों में फिर से छुट्टियाँ आगे बढ़ाई जाती है। इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है।
शिक्षा मंत्री मदद दिलावर ने बयान में कहा है की हम सर्दी की छुट्टियाँ 25 दिसंबर को न देकर 1 जनवरी या 5 जनवरी को देने की योजना बना रहे है, क्योंकि इस समय पर राज्य भर में अधिक सर्दी होती है। इससे बच्चों को भी सर्दी से बचाया जाएगा, और स्कूलों में सर्दी की छुट्टियाँ भी आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।
सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री जी के इस वीडियो पर लोगों की राय आनी भी शुरू हो गई है। अधिकांश लोग शिक्षा मंत्री की के बयान के समर्थन में है।
शिक्षा मंत्री जी के इस बयान को लेकर आप क्या सोचते है, क्या स्कूलों में सर्दी की छुट्टियाँ 25 दिसंबर की बजाय अधिक सर्दी पड़ने पर छुट्टियाँ दी जानी चाहिए। आपकी राय नीचे कमेन्ट में जरूर बताएं।