अब आपको राशन कार्ड बनवाने के लिए या राशन कार्ड में कोई बदलाव करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे बल्कि आप घर बैठे ही केवल एक मोबाइल ऐप की मदद से ही राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर पाएंगे यहां तक कि आप इस ऐप की मदद से अपने राशन कार्ड संबंधी सभी आवश्यक सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
Mera Ration 2.0
इस ऐप से आपका समय और पैसे दोनों की बचत होने वाली है और आपको सभी सुविधाएं घर बैठे ही मिल जाएंगी। जैसे अपने राशन कार्ड में नए सदस्यों के नाम जोड़ सकते हैं, पुराने सदस्य का नाम हटा सकते हैं या फिर कोई अन्य बदलाव कर सकते हैं।
सरकार द्वारा लांच इस एप के माध्यम से बनवाएं अपना राशन कार्ड
जैसा कि आप सभी को पता है राशन कार्ड हमारे मूल दस्तावेजों में से एक है जो हमारी नागरिकता और जन्मभूमि को प्रमाणित करता है और देश के हर परिवार के पास राशन कार्ड होना जरूरी है।
लेकिन देश में आज भी कई परिवार ऐसे कई परिवार हैं जिनके अब तक राशन कार्ड नहीं बने हैं क्योंकि आम आदमी को राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं जिससे न सिर्फ व्यक्ति का समय बर्बाद होता है बल्कि भाग-दौड़ के चक्कर में उनके पैसे भी खर्च होते हैं।
लेकिन अब इस समस्या को खत्म करने के लिए सरकार ने Mera Ration 2.0 ऐप लॉन्च करके इस काम को बेहद आसान कर दिया है। आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और राशन कार्ड संबंधी सभी सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।
Mera Ration 2.0 ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?
पहले तो आप गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च बार से ‘Mera Ration 2.0’ सर्च करें और उसे अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।
अब ऐप को ओपन करके अपने मोबाइल नंबर के जरिए इसमें रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने एक डैशबोर्ड खुल कर आएगा जिसमें विभिन्न सेवाओं का विकल्प मौजूद होगा आप अपनी आवश्यकता अनुसार विशेष विकल्प का चयन कर सकते हैं।
जैसे अगर आप अपने राशन कार्ड में किसी नए सदस्य का नाम जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए ऐप में आपको एक विशेष विकल्प मिलेगा। वहां पर आपको कुछ जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी और फिर सबमिट कर देना है।
इसी तरह आप किसी भी सदस्य का नाम हटाने या कोई अन्य बदलाव करने के लिए मौजूद विशेष विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं।