राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को लाभान्वित कर उन्हें सशक्त एवं आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की शुरुआत की गई है जिसके तहत पात्र महिलाओं को सालाना ₹12000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। तो चलिए आपको योजना के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Mukhymantri Maiya Samman Yojana
मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत राज्य सरकार अंत्योदय श्रेणी में शामिल परिवारों की 21 से 50 वर्षीय महिलाओं को हर महीने ₹1000 यानी सालाना ₹12000 की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह सहायता राशि गरीब महिलाओं को दी जाती है ताकि वे अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा कर सकें। योजना का लक्ष्य राज्य की 40 लाख महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत, आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है।
Maiya Samman Yojana 1st Installment
झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा शुरू की गई मंईया सम्मान योजना की पहली किस्त ₹1000 18 अगस्त को ही लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में जारी किए। आपको बता दें, मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के अंतर्गत लगने वाले शिविरों में कुल 36 लाख 69 हजार 378 महिलाओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 20 लाख 37 हजार 754 महिलाओं के आवेदन को स्वीकृति मिल गई है।
योजना की आवेदन प्रक्रिया एवं अनुमोदन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब बहुत जल्द ही अब बहुत जल्द अगली किस्त के रूप में ही इन चयनित महिलाओं के खाते में सरकार ₹1000 की राशि ट्रांसफर करेगी।
मुख्यमंत्री जी के द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आवेदन लेने की प्रक्रिया में जो भी त्रुटियां आ रही हैं उनमें सुधार करके सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाए।
पात्रता
झारखंड राज्य की वे सभी मूल निवासी महिलाएं महिलाएं जिनके पास हरा, पीला, गुलाबी या नंगी राशन कार्ड है वे इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।
उम्मीदवार महिला के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
उम्मीदवार महिला की आयु 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ
कैसे करें आवेदन
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको (महिला को) अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाना होगा और वहां से उन्हें मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा और आवेदन फार्म में मांगी गई सभी जानकारी भरकर मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को फॉर्म के साथ ही अटैच करके उसी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर कर देना है।