दोस्तों यदि आपने हाल ही में 10वीं या 12वीं की परीक्षा दी है, तो आप आईटीआई कोर्स कर सकते है। यह 2 वर्षीय स्किल और प्रेक्टिकल आधारित दो वर्षीय कोर्स है। इस कोर्स की मान्यता 11वीं 12वीं के समकक्ष होती है। ITI कोर्स पूरा होने के बाद आपके लिए रोजगार के विभिन्न द्वारा खुल जाते है।
आज के समय में अधिकांश पढ़ें लिए युवा बेरोजगार घूम रहे है। यदि आप आईटीआई कोर्स कर लेते है, आपको कोर्स पूरा होने के बाद ही प्राइवेट कंपनियों मे नौकरी मिलने की बहुत ज्यादा संभावना होती है।
इसके साथ ही सरकारी विभागों में भी की ऐसे भर्तियाँ होती है, जिनके लिए केवल आईटीआई पास युवा ही आवेदन करने के योग्य होते है। इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपके पास प्राइवेट या सरकारी नौकरी करने के अवसर खुल जाते है।
ITI Admission 2024
आईटीआई सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मई से शुरू हो जाएंगे। अजमेर सहित राज्य के सभी जिलों में सरकारी और प्राइवेट आईटीआई कॉलेजों में ऐडमिशन शुरू होने जा रहे है। इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। आप ईमित्र के माध्यम से आवेदन फॉर्म और आवेदन फीस जमा कर सकते है।
आईटीआई कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो जाएगी। फॉर्म और आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 10 जुलाई होगी।
आईटीआई कोर्स के लिए योग्यता
आईटीआई कोर्स करने के लिए योग्यता 10वीं पास है। इस कोर्स में 12वीं या स्नातक पास उम्मीदवार भी आवेदन करके एडमिशन ले सकते है।
आईटीआई कोर्स के लिए आवेदन शुल्क
इस कोर्स में एडमिशन का आवेदन फॉर्म भरने के लिए एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 175 रुपये आवेदन शुल्क देना होगया, और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
आईटीआई कोर्स के लिए आयु सीमा
इस कोर्स में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 1 सितंबर 2024 को 14 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
आईटीआई कोर्स के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट
आईटीआई का आवेदन फॉर्म भरने के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट की आवश्यकता होगी, जो आप पहले से ही तैयार रखें –
आधार कार्ड
10वीं कक्षा की मार्कशीट(यदि हो तो)
जन्म प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाईल नंबर
आईटीआई कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
इस कोर्स में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गई है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए ऊपर दिए गए डॉक्युमेंट लेकर आपको ई मित्र/जन सेवा केंद्र में जाना होगा।
यहाँ से आईटीआई के लिए आवेदन करें और आवेदन शुल्क भी जमा करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म की प्रिन्ट भी निकलवा लें, यह आपको कॉलेज में जमा करनी होगी।