सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है दरअसल हाल ही में ITBP (भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल) में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसकी योग्यता सूची में 10वीं पास अभ्यर्थी शामिल किए गए हैं।
आइटीबीपी में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है। इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट https://itbpolice.nic.in/ पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ITBP Recruitment 2024
ITBP Recruitment 2024 के तहत विभिन्न पदों के लिए कुल 545 रिक्तियों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसमें से 209 रिक्तियां जनरल कैटेगरी के लिए, 164 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए और बाकी की 77 रिक्तियां एससी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित की गई है।
इस भर्ती में आईटीबीपी के कांस्टेबल (ड्राइवर), सामान्य केंद्रीय सेवा समूह ‘सी’ गैर-राजपत्रित (गैर-मंत्रालय) पदों को शामिल किया गया है। बता दें, इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2024 रखी गई है।
योग्यता और आयु सीमा
आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
आइटीबीपी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹100 रखा गया है जबकि एससी/एसटी और बाकी अन्य के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।
चयन प्रक्रिया
ITBP Recruitment 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन निम्न चरणों में किया जाएगा :-
फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST)
रिटन एक्जाम
डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
स्किल टेस्ट
डिटेल मेडिकल एग्जामिनेशन (DME)
रिव्यू मेडिकल एग्जामिनेशन (RME)
कितना मिलेगा वेतन
जो भी कैंडीडेट्स इन नौकरियों के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं उन्हें सैलरी के तौर पर मैट्रिक में लेवल-3 के तहत ₹21700 से लेकर ₹69,000 (7वें सीपीसी के अनुसार) प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाएगा।
ITBP Recruitment 2024 आवेदन लिंक –