भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल(ITBP) में सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल के कई पदों पर भर्ती निकाली गई है इसके लिए 15 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है और 14 दिसंबर तक ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म भरे जाएंगे।
ITBP Recruitment 2024 Notification Out
इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। हाल ही में आईटीबीपी की ओर से सब-इंस्पेक्टर (SI) एवं कांस्टेबल पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन किया गया है जिसके लिए आवेदन 15 नवंबर से शुरू हो रहे हैं। इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अभ्यर्थी ITBP की ऑफिशियल वेबसाइट यानी recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ITBP Vacancy Details
इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (ITBP) के अंतर्गत सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) पदों के लिए कुल 526 रिक्तियां शामिल हैं।
Post Details
सब-इंस्पेक्टर(SI) (पुरुष) – 78 पद
सब-इंस्पेक्टर(SI) (महिला) – 14 पद
हेड कांस्टेबल (पुरुष) – 325 पद
हेड कांस्टेबल (महिला) – 58 पद
कांस्टेबल (पुरुष) – 44 पद
कांस्टेबल (महिला) 7 पद
Qualification
शैक्षणिक योग्यता कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन दसवीं पास होना अनिवार्य है हेड कांस्टेबल पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों से 12वीं में काम से कम 45% अंक प्राप्त करने अनिवार्य हैं
जबकि एसआई पदों पर आवेदन के लिए आवेदक ने विज्ञान विषय से ग्रेजुएशन/ कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय से ग्रेजुएशन/ संबंधित क्षेत्र में बीई (बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग) किया हो।
आयु सीमा
सब-इंस्पेक्टर (एसआई) पद के लिए आयु सीमा – 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होने चाहिए।
हेड कांस्टेबल पद पर आवेदन के लिए आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष के बीच होने चाहिए।
जबकि कांस्टेबल पद के लिए आयु सीमा – 18 से 23 वर्ष के बीच होने चाहिए।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करना होगा।
साइट के होम पेज पर आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का लिंक मिल जाएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है और यहां मांगे जा रहे सभी विवरण भरकर पंजीकरण कर लेना है।
इसके बाद पेज पर लॉगिन करके अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भर देनी है और मांगे जा रहे जरूरी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर देना है।
अब आवेदन फॉर्म सबमिट करके इसका प्रिंटआउट निकलवा लेना है।