दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं ‘आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?’ अगर आप भी भविष्य में एक आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हो सकती है।
देश के बहुत सारे युवा आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना देखते हैं लेकिन उन्हें इस बात की पूरी जानकारी नहीं होती की एक आईपीएस बनने के लिए क्या योग्यता होती है, कौन सी पढ़ाई करनी होती है, कैसे तैयारी करनी होती है इत्यादि। तो ऐसे ही अभ्यर्थियों को आज हम इस लेख के माध्यम से गाइड करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
IPS Officer Kaise Bane
आपको बता दूं, आईपीएस ऑफिसर हमारे देश का बहुत ऊंचा और सम्मानित पद है जिसका सपना देश का लगभग हर युवा देखा है। आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विस परीक्षा पास करनी होती है और उसके लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता पड़ती है। भारत सरकार के केंद्रीय सिविल सेवा के लिए यह पोस्ट नियुक्त की जाती है।
क्या होता है IPS Officer ?
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) भारत का श्रेष्ठ और सम्मानित पद है जिसकी नियुक्ति भारत सरकार के केंद्रीय सिविल सेवा के लिए एक पोस्ट के तौर पर की जाती है। ये ग्रुप ए ऑफीसर होते हैं और इनकी नौकरी चुनौती पूर्ण होती है। बता दें, भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी देश में कानून व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होते हैं। आईपीएस ऑफिसर का काम समझ में शांति व्यवस्था बनाए रखना, अपराध को रोकना और लोगों से कानून का पालन करवाना है।
IPS Full Form –
अंग्रेजी में IPS का फुल फॉर्म ‘Indian Police Service’ होता है और हिंदी में इसे ‘भारतीय पुलिस सेवा’ के नाम से जानते हैं।
IPS Officer बनने के लिए कौन सी परीक्षा क्वालीफाई करनी होती है?
आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको 12वीं के बाद ग्रेजुएशन पूरा करना जरूरी होता है। भारत सरकार द्वारा हर वर्ष यूपीएससी, सिविल सेवा परीक्षा आयोजित की जाती है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
इसी के अंतर्गत आईपीएस ऑफीसर पोस्ट के लिए भी उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। यह परीक्षा कुल तीन चरणों में आयोजित की जाती है और तीनों चरणों को क्वालीफाई करने के बाद आप एक आईपीएस ऑफिसर बन जाते हैं।
योग्यता और पात्रता
उम्मीदवार अभ्यर्थी भारत का मूल निवासी होना चाहिए और किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएट होना चाहिए।
Height – पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 150 सेमी और महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
Eye – आपकी आंखें 6/6 होने चाहिए और पूरी तरह से स्वस्थ होने चाहिए।
Age – न्यूनतम आयु 21 वर्ष अधिकतम आयु 32 वर्ष होने चाहिए। वहीं इसमें एससी/एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में अधिकतम 5 साल की छूट और OBC/EBC छात्रों को 3 साल की छूट दी जाती है।
IPS Officer की चयन प्रक्रिया
यूपीएससी परीक्षा कुल तीन चरणों में आयोजित कराई जाती है:-
- प्रारंभिक परीक्षा(Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
- Interview
ये तीनों चरणों की परीक्षा और कुछ फिजिकल टेस्ट क्वालीफाई करने के बाद आप एक आईपीएस अधिकारी बन जाते हैं।