राजस्थान पीटीईटी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए है। परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स को यह दिशानिर्दश जरूर पढ़ लेने चाहिए। जिससे परीक्षा में आपको कोई परेशानी नहीं हो।
पीटीईटी के एडमीट कार्ड 2 जून को जारी कर दिए गए है। सभी स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाईट से अपना एडमीट कार्ड डाउनलोड करें और एग्जाम सेंटर का एड्रेस जरूर देख लें।
परीक्षार्थियों के लिए दिशानिर्देश
परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय 11:00 बजे (प्रातः) से पहले 10:30 बजे (प्रातः) तक परीक्षा केंद्र (मुख्य द्वार) में प्रवेश करने की अनुमति होगी। अर्थात्, परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार ठीक 10:30 बजे (प्रातः) बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद, किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
परीक्षा में स्टूडेंट्स को हाफ आस्तीन टी शर्ट और स्लीपर चपल पहनकर जाएं। जिससे एग्जाम सेंटर पर चेकिंग में कम समय लगेगा।
परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना अनिवार्य है ताकि तलाशी और पहचान की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके। देरी होने पर तलाशी में अधिक समय लग सकता है, जिससे आप परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह सकते हैं। इसके लिए परीक्षार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
एग्जाम सेंटर पर पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड को प्राथमिकता दी जाएगी। इसलिए सभी अभ्यर्थी आधार कार्ड लाएं।
परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर निम्नलिखित सामग्री लानी आवश्यक है: ई-एडमिट कार्ड, नीले या काले रंग की स्याही वाला पारदर्शी बॉल पेन, और फोटोयुक्त पहचान प्रमाणपत्र (मूल) जैसे: मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड में से कोई एक।
पहचान प्रमाणपत्र की छायाप्रति मान्य नहीं होगी। पहचान प्रमाणपत्र के आधार पर पहचान सत्यापित होने के बाद, गहन तलाशी के उपरांत ही परीक्षार्थियों को केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
नेत्रहीन परीक्षार्थी को परीक्षा से कम से कम दो दिन पूर्व सम्बन्धित केंद्र पर पहुंच कर केंद्राधीक्षक को लिखित में सूचना देना अनिवार्य है।
परीक्षा समाप्ति के उपरान्त परीक्षार्थी प्रयुक्त प्रश्न पत्र बुकलेट एवं ओएमआर की कार्बन कॉपी अपने साथ ले कर जायेंगे।
परीक्षा केन्द्र के परिसर में किसी प्रकार का मोबाईल फोन,ब्लूटूथ किसी भी प्रकार की घड़ी, केलकुलेटर, लॉग टेबल, संचार के कोई भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, व्हाइटनर, स्लाईड रूल,ज्यामैट्री बॉक्स ओर कोई भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि लाने की अनुमति नहीं है। केन्द्र पर इन्हें सुरक्षित रखवाने का दायित्व केन्द्राधीक्षक का नहीं होगा। अतः केन्द्र पर उपर्युक्त सामग्री को सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने से परीक्षार्थी उपर्युक्त सामग्री को परीक्षा केन्द्र पर नहीं लाए।