बैंक एग्जाम की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है दरअसल बीते 6 नवंबर की तारीख को आईडीबीआई बैंक ने एजुकेटिव के 1000 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए 7 नवंबर 2024 से आवेदन शुरू हो रहे हैं और 16 नवंबर आवेदन की अंतिम तारीख है।
IDBI Bank Recruitment 2024
इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (IDBI) बैंक की भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि हाल ही में आईडीबीआई बैंक की तरफ से 1000 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह रिक्तियां एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशंस (ESO) पोस्ट के लिए निकाली गई हैं।
बता दें यह भर्ती कांट्रेक्चुअल बेस पर की जाने वाली है। इसके लिए 6 नवंबर को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी हुआ और 7 नवंबर से आवेदन फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। वहीं इस भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर को किया जाएगा।
योग्यता
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात की जाए तो इसके लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएट) होना आवश्यक है। साथ ही अभ्यर्थियों को कंप्यूटर/आईटी की बेसिक नॉलेज होना भी अनिवार्य है।
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष तक हो सकती है। बता दें, आयु की गणना 1 अक्टूबर 2024 के आधार पर की जाएगी और आरक्षित वर्गों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को 250 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं जनरल, ईडब्ल्यूएस समेत अन्य कैटिगरी के उम्मीदवारों को को 1050 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पर्सनल इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद तैयार की गई फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू हो रही है। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा। आवेदक सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.idbibabk.in से इसका नोटिफिकेशन डाउनलोड कर लें और इसे ध्यान पूरक पढ़ें उसके बाद दिए गए “Apply” लिंक पर क्लिक करके आवेदन फार्म भर सकते हैं।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
आवेदन फॉर्म: यहां से देखें