देश के कई राज्यों में मौसम विभाग के द्वारा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, इसके मध्य नजर विभिन्न जिलों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया गया है। यह फैसला बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
प्रदेश के कई इलाकों में पिछले 5 दिनों से बारिश का दौर जारी है। ऐसे में कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के स्कूलों में विभाग द्वारा 13 अगस्त को भी छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।
इन जिलों में रहेगा अवकाश
राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी मौसम विभाग के द्वारा 15 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए निम्न जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।
जयपुर शहरी, जयपुर ग्रामीण दौसा, करौली, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, अलवर और खैरथल, कोटा, बांरा, गंगापुर सिटी और भरतपुर
राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के चलते जान माल का बहुत नुकसान हुआ है। ऐसे में स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा विद्यार्थी हित में फैसला लेते हुए 13 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।
12 अगस्त को भी था अवकाश
प्रदेश में पिछले 5 दिनों से कई पर हल्की तो कई पर भारी बारिश हो रही है। ऐसे में कई जिलों में 12 अगस्त को भी स्टूडेंट्स के लिए अवकाश घोषित किया गया था। मौसम विभाग के द्वारा 15 अगस्त तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा सर्वप्रथम होनी चाहिए। इसके लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित किए जा रहे है।
विभाग के द्वारा सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। जो भी प्राइवेट स्कूल इस आदेश की पालन नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। कई प्राइवेट स्कूल संचालक सरकार के अवकाश के आदेश के बावजूद बच्चों को स्कूल बालते है। जिससे बच्चों को खतरा हो सकता है।
जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहरी स्कूल अवकाश आदेश