सरकारी कर्मचारी एवं पेंशन भोगियों के इंतजार को खत्म करते हुए केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते(DA) में बढ़ोतरी का नया आंकड़ा जारी कर दिया है। इस वित्त वर्ष 2024 के शुरुआत में केंद्र सरकार द्वारा केवल जनवरी माह का AICPI का आंकड़ा जारी किया गया था जबकि फरवरी मार्च और अप्रैल महीने का आंकड़ा जारी नहीं किया गया था लेकिन लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद ही इसे एक साथ जारी कर दिया गया। अब तक मई 2024 तक का AICPI का सूचकांक जारी हो चुका है।
7th Pay Commission
केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ता(DA) बढ़ाती है एक बार जनवरी माह में और फिर दूसरी बार जुलाई माह में। जनवरी 2024 से कुल महंगाई भत्ता 50% हो चुका है जिसका भुगतान सरकार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कर रही है। वहीं अब कर्मचारी और पेंशन भोगी जुलाई 2024 से महंगाई भत्ता कितना बढ़ने वाला है इस बात का इंतजार कर रहे हैं।
आपको बताते चलें, महंगाई भत्ता(DA) AICPIके आंकड़ों के हिसाब से बढ़ता है और जनवरी से जून माह तक पूरे 6 महीनों के AICPI आंकड़ों को मिलाकर महंगाई भत्ता तय किया जाता है। AICPI के आंकड़े लेबर ब्यूरो ऑफ शिमला की तरफ से हर माह के अंत में जारी किए जाते हैं।
Govt Employees DA July 2024 Update
लेबर ब्यूरो द्वारा AICPI इंडेक्स के 5 महीनों के नंबर जारी कर दिए गए हैं जिसमें 0.6 अंकों की वृद्धि देखने को मिली है जो की सामान्य है। बता दें, दिसंबर 2023 इंडेक्स का नंबर 138.8 अंक था जो अप्रैल 2024 के 139.4 अंक पर पहुंच गया है।
अब 23 जुलाई को जून का नंबर जारी होगा अभी तक क्या आंकड़ों में महंगाई भत्ते का स्कोर बढ़कर 52.43 फ़ीसदी तक पहुंच गया है हालांकि इसका फाइनल नंबर 31 जुलाई 2024 तक आएगा और फिर आंकड़ों के बाद ही हिसाब होगा कि महंगाई भत्ते में कितनी तेजी आई है।
पिछले महीनों के सूचकांक और आंकड़े
जनवरी 2024 से जून 2024 तक के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान दिसंबर माह तक हो जाएगा सम्भवतः इसमें तीन फ़ीसदी का इजाफा देखा जा सकता है वहीं जुलाई से कुल महंगाई भत्ता 53% हो चुका है।
जनवरी महीने का सूचकांक 138.9 अंक आया था इस हिसाब से महंगाई भत्ता 50.84 प्रतिशत हो गया था फिर फरवरी में यह सूचकांक 139.2 अंक आया जिसमें महंगाई भत्ता 51.44% था मार्च का सूचकांक 138.9 अंक आया.
जिसमें महंगाई भत्ता 51.95 प्रतिशत पहुंच गया, अप्रैल माह का सूचकांक 139.4 अंक था महंगाई भत्ता 52.43 प्रतिशत हो गया आखिरी जारी मई महीने का आंकड़ा 139.9 अंक आया है इस हिसाब से कुल महंगाई भत्ता 52.91% हो गया है।
मई 2024 का सूचकांक (AICPI)
वैसे तो हर महीने सूचकांक महीने की आखिरी तारीख को जारी किया जाता है लेकिन पिछले कुछ महीनो से इसमें देरी देखे जा रही है। मई 2024 का सूचकांक का आंकड़ा भी काफी देरी से जारी किया गया।
अगर इस आंकड़े की बात करें तो, AICPI के आंकड़ों में 0.5 अंक का उछाल देखने को मिला है और कुल AICPI का आंकड़ा 139.9 हो गया है। इस तरह देखा जाए तो जुलाई से कुल महंगाई भत्ता(DA) 53% हो चुका है।
वहीं अभी जून का आंकड़ा आना बाकी है अगर इस आंकड़े में उछाल आता है तो भी महंगाई भत्ता 53% से ऊपर नहीं जाने वाला लेकिन अगर सूचकांक में 8 अंक की बढ़ोतरी होती है तभी जाकर महंगाई भत्ता 54% होगा हालांकि 8 अंक कि उछाल अब तक कभी भी देखने को नहीं मिला है तो इसलिए इसकी उम्मीद भी नहीं की जा सकती।
जानें कितना हुआ महंगाई भत्ता
मई का आंकड़ा 139.9 अंक हुआ है इस हिसाब से कुल महंगाई भत्ता 52.91 प्रतिशत हो गया है यदि जून माह का सूचकांक जारी होता है और उसमें 0.4 अंको की वृद्धि होती है तब कुल सूचकांक 141 हो जाएगा और फिर इस हिसाब से महंगाई भत्ता 53.12% होगा हालांकि दशमलव के बाद आने वाले अंक की गिनती नहीं की जाती है इसलिए जुलाई से महंगाई भत्ता 53% का ही भुगतान किया जाएगा।