प्रदेश सरकार ने छात्राओं को बड़ी सौगात दी है, अब स्कूल जाने के लिए बालिकों को ट्रांसपोर्ट वाउचर दिया जाएगा। इसके लिए राजस्थान की भजनलाल सरकार ने ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना की शुरूआत की है। ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं को पास के शहर या कस्बे में पढ़ने जाने के लिए आने जाने का किराया सरकार के द्वारा दिया जाएगा।
सरकार बालिकाओं की पढ़ाई को आसान बनाने के लिए लगातार कई प्रयास कर रही है। इसके साथ ही अर्थीक मदद भी कर रही है। सरकार स्टूडेंट्स के अभिभावकों को 3 किस्तों में ट्रांसपोर्ट वाउचर देगी।
ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना
सरकार के द्वारा शुरू की गई ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का लाभ छात्राओं को मिलेगा। रोजाना स्कूल में उपस्थिति के आधार पर बालिकाओं को 20 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा।
इस योजना का लाभ उन छात्राओं को मिलेगा जिनके घर और स्कूल की दूरी 5 किमी से अधिक है। ऐसे में उन्हे आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सरकार किराया दे रही है। ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना में छात्राओं को एक साल में अधिकतम 5400 रुपये का लाभ प्राप्त होगा।
कैसे मिलेगा लाभ
शिक्षा परिषद ने ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए है। हालांकि इस योजना की घोषणा पहले की कर दी गई थी। ट्रांसपोर्ट वाउचर का लाभ स्कूल में बालिकाओं की रोजाना उपस्थिति के अनुसार दिया जाएगा। इसके लिए स्कूल हेड के द्वारा रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट के अनुसार ही छात्राओं को ट्रांसपोर्ट वाउचर का लाभ मिलेगा। ट्रांसपोर्ट वाउचर का लाभ मॉडल स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं को भी दिया जाएगा।
इतना लाभ मिलेगा
कक्षा 8वीं में पढ़ाई करने वाली छात्राओं को भी ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना का लाभ दिया जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के सरकारी रुरल एरिया में पढ़ाई करने वाली बालिकाओं को ट्रांसपोर्ट वाउचर के तहर पैसे दिए जाएंगे। इसके लिए उनके घर से स्कूल की दूरी के अनुसार राशि निर्धारित की गई है। 8वीं कक्षा की बालिकाओं को सालाना 3000 रुपये का लाभ दिया जाएगा। इससे ग्रामीण इलाकों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जा रहा है।