पीटीईटी परीक्षा देने के बाद यदि आप किसी भी कारण वश कॉउन्सलिंग करवाने से वंचित रह गए है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आपको कॉउन्सलिंग करवाने का दोबारा मौका दिया जाएगा।
दरअसल प्रदेश के कई यूनिवर्सिटी में फाइनल ईयर का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं होने के चलते अभ्यर्थी असमंजस की स्थिति में कॉउन्सलिंग नहीं करवा सकें। क्योंकि पीटीईटी बीएड कोर्स के लिए कॉउन्सलिंग की अंतिम तिथि 12 जुलाई निर्धारित की गई थी। ऐसे में कॉउन्सलिंग से वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा कॉउन्सलिंग के लिए मौका दिया जाएगा।
जिन अभ्यर्थियों को Anywhere in Rajasthan में कॉलेज आवंटित हुआ है और अभ्यर्थी किसी भी कारण से उक्त आवंटित कॉलेज में प्रवेश लेने का इच्छुक नहीं है तो वे अभ्यर्थी अभी शुल्क जमा नहीं करें एवं द्वितीय काउंसलिंग में भाग लेवें । शुल्क रू. 22,000/- जमा नहीं करने पर वर्तमान में आवंटित महाविद्यालय को निरस्त कर दिया जायेगा।
पीटीईटी में जिन उम्मीदवारों ने कॉउन्सलिंग करवा दी है, उनके कॉलेज अलॉटमेंट की पहली लिस्ट 19 जुलाई को जारी की जाएगी। इसके बाद खाली सीटों के लिए दोबारा कॉउन्सलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।
दो वर्षीय बीएड
दो वर्षीय बीएड कोर्स की करीब 1 लाख 9 हजार सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीकृत 2 लाख 74 हजार 391 अभ्यर्थियों में से 2 लाख 43 हजार 730 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। काउंसलिंग के लिए 1,56,405 अभ्यर्थियों ने ही – काउंसलिंग के लिए पंजीयन करवाया। इनमें से भी 1,55,582 ने ही कॉलेज चॉइस भरी। 823 अभ्यर्थियों ने पंजीयन के बावजूद कॉलेज चॉइस नहीं भरी।
चार वर्षीय बीएड
वहीं 4 वर्षीय बीएड में करीब 45 हजार सीटों के लिए परीक्षा हुई थी। इसमें पंजीकृत 1,53,851 में से 1,35,363 अभ्यर्थी उपस्थित रहे थे। इन 1,35,363 अभ्यर्थियों में से केवल 54,280 अभ्यर्थियों ने ही काउंसलिंग के लिए कॉलेज की चॉइस भरी। 81,083 अभ्यर्थी काउंसलिंग में ही शामिल नहीं हुए। बीए में 34,421 अभ्यर्थियों और बीएससी बीएड में 19,859 अभ्यर्थियों ने कॉलेज चॉइस भरी।
फाइनल ईयर के रिजल्ट कम हुई कॉउन्सलिंग
एक्सपर्ट्स की मानें तो जेएनवीयू सहित प्रदेश के अधिकतर विश्वविद्यालयों में अब तक यूजी व पीजी के अंतिम वर्ष के परिणाम जारी नहीं हुए हैं। ऐसे में रिजल्ट नहीं होने के कारण स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन ही नहीं करवाया।
पीटीईटी के समन्वयक डॉ. आलोक चौहान ने बताया की सरकार व कोर्ट के निर्देशों के तहत काउंसलिंग प्रक्रिया निर्धारित तिथि से पूरी करवाई जा रही है। काउंसलिंग से फिलहाल वंचित अभ्यर्थियों को दूसरे राउंड में अवसर मिल पाएगा।