राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई गार्गी पुरस्कार योजना 2024 के लिए विभाग की ओर से ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस योजना के तहत सरकार मेधावी पात्र छात्राओं को ₹3000 एवं ₹5000 की वित्तीय सहायता प्रदान करती है ताकि बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा सके और वह अपनी शिक्षा जारी रख सकें धन की कमी उनके शिक्षा में बाधा ना बने।
बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर महीने से शुरू कर दी गई है और 30 नवंबर तक आवेदन फार्म भरे जाएंगे।
Gargi Puraskar Yojana 2024-25
योजना का उद्देश्य लड़कियों को शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान करना है। गार्गी पुरस्कार योजना 2023-24 के अंतर्गत कक्षा 10वीं की मेधावी छात्रों को जिन्होंने 75% या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं उन छात्राओं को ₹3000 की सहायता राशि दी जाएगी। वहीं 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली सभी छात्राओं को ₹5000 की सहायता राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
पात्रता
राजस्थान की मूल निवासी सभी वर्ग की मेधावी पात्र छात्राओं को योजना का लाभ दिया जाएगा।
आवेदक छात्रा ने कक्षा 10वीं और 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत या फिर इससे अधिक अंक हासिल किए हो।
छात्रा की पारिवारिक सालाना आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होने चाहिए और उसके माता-पिता सरकारी नौकरी में नहीं होने चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
छात्रा का आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
बैंक खाता विवरण
कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
मूल निवास प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
स्कूल द्वारा प्रमाणित लिखित दस्तावेज
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
कैसे करें आवेदन?
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट https://rajshaladarpan.nic.in/SD2/Home/Public2/Default.aspx पर जाना होगा।
साइट के होम पेज पर जाकर आपको सभी योजनाओं में से ‘बालिका प्रोत्साहन योजना’ का चयन करना होगा।
योजना नजर आने पर उसके बाएं ओर दिए गए “आवेदन करें” बटन पर क्लिक कर दें।
इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने पर मांगी जाने वाली सभी महत्वपूर्ण जानकारी भर दें और ओटीपी के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लें।
अब मांगे जाने वाले सभी जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर दें।
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके आवेदन जमा कर दें।