FCI Recruitment 2024: FCI में आने वाली है 33 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, 8वीं-10वीं पास को भी मिलेगा मौका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 FCI यानि फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर आ गई है। FCI में जल्दी ही 33,556 पदों पर नई भर्ती निकाली जाएगी। यह भर्ती विभिन्न अलग अलग रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली जाएगी। सरकारी विभाग में नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए यह बहुत ही शानदार मौका होने वाला है।

इस भर्ती में 8वीं, 10वीं और 12वीं पास लोगों के लिए भी बहुत अच्छा मौका होगा, क्योंकी यह भर्ती अलग अलग पदों के लिए निकाली जाएगी।

FCI Recruitment 2024

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन दिसंबर महीने में नोटिफिकेशन जारी होने की पूरी उम्मीद है। और इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भी दिसंबर महीने में ही भरने शुरू हो जाएंगे। FCI भर्ती की परीक्षा जनवरी माह के अंतिम सप्ताह तक प्रस्तावित है।

FCI की यह भर्ती दो कैटेगरी के लिए निकाली जाएगी। जिसमें Category 2 के 6221 पद और Category 3 के 27345 पद होने वाले है, इस प्रकार FCI के द्वारा यह भर्ती कुल 33,556 पदों पर निकाली जाएगी।

FCI भर्ती में चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन अलग अलग चरण में किया जाएगा। सबसे पहले पेपर 1 होगा। जो सभी पदों के लिए समान होगा। और कुछ पदों के लिए पेपर 2 होगा, जो केवल उच्च पदों के लिए होगा, और कुछ पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया भी होगी।

FCI भर्ती आयु सीमा

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की भर्ती के लिए आयु सीमा अलग अलग प्रकार के पदों के लिए भिन्न भिन्न हो सकती है। जो आप नीचे देख सकते है।

Manager – 28 Years

Manager (Hindi) – 35 Years

Junior Engineer – 25 Years

Steno. Grade II – 25 Years

Typist (Hindi) – 25 Years

Watchmen – 25 Years

FCI Assistant Grade 3 – 27 Years

Assistant Grade III (Hindi) – 28 Years

FCI भर्ती में योग्यता

विभाग के द्वारा यह भर्ती विभिन्न अलग अलग पदों के लिए निकाली जाएगी। जिसमें योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं पास के साथ ही स्नातक पास भी होगी। आप अपनी योग्यता के अनुसार रिक्त पद के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है।

फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की इस भर्ती के लिए जल्द ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, इस भर्ती के बारें में लेटेस्ट अपडेट के लिए आप व्हाट्सप्प चैनल जरूर जॉइन कर लें। व्हाट्सअप चैनल जॉइन करने का बटन ऊपर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Raj from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and jobs, entrance exam. I have experience working in this fild for about 4 years. I have been working in the Exam section of bstcexam.in.

Leave a Comment

Close This Ads