प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर मामले में अब शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट कर दिया है की फिलहाल शिक्षकों का तबादला नहीं किया जाएगा। इससे ट्रांसफर की उम्मीद लगाए बैठे शिक्षकों को झटका लगा है।
शिक्षा मंत्री जी ने गुरुवार को विधानसभा में स्पष्ट कर दिया है, की तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे। दरअसल प्रशनकाल में विधायक कैलाश शर्मा ने सवाल किया था की क्या सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर का विचार रखती है? यदि हाँ, तो कब तक व नहीं, तो क्यों?
प्रशनकाल में इस सवाल का नंबर आने से पहले ही समय समाप्त हो गया था। ऐसे में शिक्षा मंत्री ने इस सवाल के लिखित जवाब में बताया की राज्य सरकार ने सभी कर्मचारियों एवं कर्मचारियों के ट्रांसफर पर प्रतिबंद लगा रखा है। इस समय शिक्षकों का ट्रांसफर मुमकिन नहीं होगा।
शिक्षकों को अपने ट्रांसफर को लेकर उम्मीद थी की नई सरकार में उन्हे अपने गृह जिले में ट्रांसफर मिल जाएगा। लेकिन शिक्षा मंत्री जी के उत्तर से लगता है की वो अभी ट्रांसफर करने के मूड में नहीं दिख रहे है।
शिक्षा मंत्री जी का इस प्रकार का बयान सामने आने के बाद काफी शिक्षकों को निराशा हुई है, क्योंकि उन्हे उम्मीद थी की जल्द ही ट्रांसफर होने की घोषणा हो सकती है।
यदि आप शिक्षा के विभाग और सरकारी नौकरी के अपडेट अपने मोबाईल पर प्राप्त करना चाहते है तो हमारा व्हाट्सअप ग्रुप जरूर जॉइन कर लें। यहाँ पर आपको रोजाना शिक्षा विभाग और सरकारी नौकरी की लेटेस्ट अपडेट मिलती रहेगी।