हाल ही में 12वी पास करने वाले स्टूडेंट्स आगे की पढ़ाई किस क्षेत्र में जारी रखें इस सवाल को लेकर काफी परेशान हो रहे होंगे। क्योंकि अभी के समय में सामान्य डिग्री प्रोग्राम में भी नौकरी के लिए काफी कॉमपीटीशन हो गया है। ऐसे में यदि आप सामान्य से अलग हटकर कोर्स करते है तो आपके लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
आज हम आपको 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा के बारें में जानकारी देने वाले है। इस कोर्स को करने के बाद आपको सरकारी और निजी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर मिलेंगे। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर की तरफ से 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको कोई भी परीक्षा पास नहीं करनी होगी। इस कोर्स में 12वीं के बाद आप सीधा एडमिशन ले सकते है।
पशुपालन डिप्लोमा कोर्स
दो वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय बीकानेर की ऑफिशियल वेबसाईट पर अधिसूचना जारी की गई है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 मई से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 15 जून शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते है।
पशुपालन डिप्लोमा में आयु सीमा
पशुपालन डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार की आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इस कोर्स के लिए आयु सीमा की गणना 31 दिसंबर 2024 से की जाएगी।
पशुपालन डिप्लोमा शैक्षणिक योग्यता
पशुपालन कोर्स के लिए 12वीं कक्षा में भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान या कृषि संकाय की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते है।
पशुपालन डिप्लोमा चयन प्रक्रिया
पशुपालन डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको कोई भी परीक्षा नहीं देनी होगी। इस कोर्स में 12वीं की मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। प्राप्त आवेदन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है। इसके बाद एडमिशन दिया जाता है।
पशुपालन डिप्लोमा आवेदन प्रक्रिया
2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोई भी इच्छुक उम्मीदवार इस कोर्स के लिए आवेदन फॉर्म भर सकते है। आवेदन फॉर्म भरने से पहले आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना है।
इसके बाद नीचे दिए गए लिंक से RAJUVAS की वेबसाईट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते है। या आप नजदीकी ई मित्र पर जाकर भी आवेदन फॉर्म भर सकते है। आवेदन फॉर्म भरने के बाद फॉर्म की प्रिन्ट जरूर संभालकर रख लें, यह कॉलेज में एडमिशन के समय काम आएगी।
RAJUVAS Animal Husbandry Diploma Link
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें