DA Hike 2024 News: केंद्र सरकार बहुत जल्द केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को खुशखबरी दे सकती है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार अक्टूबर सितंबर माह के अंत में या फिर अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में डीए/डीआर की दरों में वृद्धि का ऐलान कर सकती है।
सूत्रों से यह भी जानकारी सामने आ रही है कि इस बार केंद्र सरकार 4 की बजाय 3 फ़ीसदी की दर से डीआर (डियरनेस रिलीफ) में वृद्धि कर सकती है। अगर 3 फ़ीसदी की दर से डीए में वृद्धि होती है तो यह 50 से बढ़कर 53 फीसदी तक पहुंचने जाएगा। हालांकि वित्त मंत्रालय के द्वारा प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद ही आदेश जारी किए जाएंगे।
सितंबर या अक्टूबर में हो सकती है डीए में वृद्धि
केंद्र सरकार AICPI-IW इंडेक्स के छमाही आंकड़ों के आधार पर हर साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के DA(महंगाई भत्ते)/DR(महंगाई राहत) की दरों में संशोधन करती है। यह वृद्धि जनवरी और जुलाई महीने से आरंभ की जाती है।
इस वित्त वर्ष यानी जनवरी 2024 से DA दर में 4% की बढ़ोतरी की गई है जो की 46% से बढ़कर 50% पर पहुंच गया है। इसके बाद अगला डीए जुलाई 2024 से बढ़ाया जाना था लेकिन अभी इसे बढ़ाया नहीं गया है और इसी को लेकर केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन भोगी लगातार मांग कर रहे हैं और बेसब्री से DA/DR बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं।
बता दें, 7 मार्च 2024 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) और पेंशन भोगियों को महंगाई राहत (DR) की एक अतिरिक्त किस्त जारी करने के लिए मंजूरी दी थी।
3 फीसदी की दर से डीए में वृद्धि की उम्मीद
अनुमान है कि दशहरे से पहले केंद्र सरकार द्वारा डीए एरियर में वृद्धि का ऐलान किया जा सकता है। आपको बताते चलें, वर्तमान में कर्मचारियों और पेंशनर्स को 50-50 फ़ीसदी की दर से DA/DR मिल रहा है।
जून 2024 के आंकड़ों की बात करें तो AICPI-IW इंडेक्स का अंक 141.5 तक जा पहुंचा है और डीए स्कोर 53.36 प्रतिशत तक पहुंचा है ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सितंबर के अंत में केंद्र सरकार 7वें वेतन आयोग के तहत 3% की दर से डीए में वृद्धि कर सकती है।
DA/DR Hike 2024 Latest Update
हाल की अपडेट के मुताबिक, सरकार ने डीए वृद्धि के एजेंडे को कैबिनेट के एजेंडे में शामिल कर लिया है तो ऐसे में क्यास लगाई जा रही है कि सितंबर के आखिरी सप्ताह या अक्टूबर के शुरुआत में केंद्र की मोदी सरकार डीए/डीआर की दरों में वृद्धि का ऐलान कर सकती है अगर ऐसा होता है तो इस बार डीए 50 से बढ़कर 53 फ़ीसदी होने वाला है।
चूंकि जुलाई 2024 से डीए बढ़ाया जाना है तो ऐसे में जुलाई, अगस्त और सितंबर का भी एरियर एक साथ दिया जा सकता है। अक्टूबर या सितंबर से कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आ सकती है।
(यह कैलकुलेशन अनुमान के तौर पर है, इसमें अन्य भत्ते जुड़ने पर बदलाव आ सकता है)