रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर योजना के अंतर्गत शामिल महिलाओं और लड़कियों को एक बड़ा तोहफा दिया है प्रदेश के सीएम ने लाडली बहनों के खाते में ₹1500 क्रेडिट किये जिसमें 1250 रुपए योजना की 15वीं किस्त की राशि है और अतिरिक्त 250 रुपए सीएम की ओर से बहनों को रक्षाबंधन का शकुन है। अगर आपने भी योजना के अंतर्गत आवेदन किया है तो आपको भी इसका लाभ मिला होगा।
लाड़ली बहना योजना
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं को वित्तीय सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही लाडली बहन योजना के तहत 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए सरकार की तरफ से ट्रांसफर किये जाते हैं। इस योजना का लाभ प्रदेश की उन गरीब महिलाओं को दिया जाता है जिनकी पारिवारिक सालाना आय 2.5 लाख रुपए से कम होती है।
लाडली बहन योजना की 15वीं किस्त जारी
लाडली बहन योजना के अंतर्गत अब तक महिलाओं को 14 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है। बता दें, इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि हर महीने 1 से 10 तारीख के बीच में क्रेडिट की जाती है इस बार 15वीं किस्त 10 अगस्त, 2024 को ट्रांसफर की गई।
योजना की 14वीं किस्त 5 जुलाई 2024 को जमा की गई थी वहीं अब बीते कल यानी 10 अगस्त की तारीख को योजना की 15वीं किस्त भी जारी कर दी गई लेकिन इस बार 1250 रुपए की बजाय 1500 रुपए महिलाओं के खाते में डाले गए। अतिरिक्त₹250 की राशि मुख्यमंत्री की ओर से रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों के लिए शकुन के तौर पर भेजे गए हैं।
मुख्यमंत्री ने श्योपुर से प्रदेश की 1.39 करोड़ लाडली बहनों के बैंक खातों में ₹1500 की राशि के हिसाब से पूरे 1,897 करोड रुपए ट्रांसफर किये। इस 1500रु का लाभ प्रदेश की उन महिलाओं को मिला है जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत करवाया है।
ऐसे करें चेक
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त चेक करने के लिए आपको सबसे पहले योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा
यहां आपको स्क्रीन पर मौजूद ‘अंतिम सूची’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
अब अपने जिला, ब्लाक और गांव आदि का चयन करना होगा
ऐसा करते ही आपको स्क्रीन पर अपने गांव या वार्ड के सभी लाभार्थियों की सूची देखने को मिल जाएगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं
अगर इस लिस्ट में आपका नाम भी शामिल है तो आपको 15वीं किस्त यानी ₹1500 का लाभ जरूर मिलेगा।
बढ़ सकती है योजना की राशि
पिछले कुछ समय से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि में वृद्धि को लेकर चर्चा चल रही थी योजना के शुरुआत में इसके तहत महिलाओं को सरकार द्वारा ₹1000 की सहायता राशि दी जाती थी जिसमें कुछ समय बाद ₹250 की वृद्धि कर दी गई तब से अभी तक महिलाओं को 1250 रुपए इस योजना के तहत दिए जाते हैं।
लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 15वीं किस्त से महिलाओं को 1250 रुपए की बजाय ₹1500 की वित्तीय सहायता शुरू की जा सकती है। हालांकि सरकार की ओर से इस विषय में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है इसलिए राशि में वृद्धि होगी कि नहीं इसके बारे में पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता ।