समान पात्रता परीक्षा यानि सीईटी परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों को सरकार के द्वारा 9000 रुपए प्रतिमाह का भत्ता दिया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को सरकार की तरफ से यह अनूठी पहल शुरू की गई है, सरकार के इस प्रशंसनीय पहल के बारें में यदि आप अधिक जानकारी लेना चाहते है तो यह लेख पूरा जरूर पढ़ें।
सीईटी पास बेरोजगारों को मिलेगा भत्ता
प्रदेश के लाखों बेरोजगार अर्थीक तंगी के साथ ही नौकरी न मिलने के संकट से जूझ रहे है। ऐसे में योग्य और पात्र युवाओं को राहत प्रदान करने के उद्देश से सरकार की तरफ से यह योजना शुरू की गई है। सीईटी ग्रेजुएशन और 12वीं लेवल परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को इसका लाभ दिया जाएगा।
दरअसल सीईटी परीक्षा पास करने के बाद यदि अभ्यर्थियों की नौकरी नहीं लगती है तो सरकार के द्वारा 2 वर्षों तक 9000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी।
सरकार के द्वारा युवाओं को नौकरी देने के लिए साल में कई भर्तियाँ भी निकाली जाएगी, इसके बावजूद अगर बेरोजगारो को नौकरी नहीं मिलती है, तो सरकार के द्वारा बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
यह योजना हरियाणा सरकार के द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की गई है। हरियाणा विधानसभा में शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी जी के द्वारा बेरोजगारों के हित में यह फैसला लिया गया है।
सीईटी पास करने वाले ऐसे युवा जिन्हे एक साल तक कोई भी नौकरी नहीं मिलती है तो उन्हे सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत 2 वर्ष तक सहायता दी जाएगी। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आराम से कर सके।
राजस्थान राज्य में भी सीईटी परीक्षा आयोजित होती है। लेकिन फिलहाल इस प्रकार की कोई योजना नहीं है, राजस्थान सरकार को भी सीईटी पास युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के बारें में विचार करना चाहिए। जिससे युवाओं की कुछ राहत मिल पाएं। हालांकि राजस्थान में पहले से बेरोजगारी भत्ता योजना चल रही है, जिसका सीईटी परीक्षा से कोई संबंध नहीं है।