राजस्थान में अधिकांश भर्तियाँ सीईटी परीक्षा के आधार पर होगी। सीईटी स्नातक स्तर के लिए कर्मचारी चयन विभाग ने नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया है। अब अभ्यर्थी सीईटी 12वीं लेवल का विज्ञापन जारी होने का इंतजार कर रहे है।
सीईटी 12वीं लेवल का नोटिफिकेशन विभाग की तरफ से उपलब्ध जानकारी के अनुसार अगले सप्ताह जारी होने वाला है। सीईटी का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार सीईटी 12वीं लेवल की परीक्षा में भी कुछ बड़े बदलाव होने वाले है, जिनके बारें में परीक्षार्थियों को जरूर पता होना चाहिए।
CET 12th Level Notification 2024
सीईटी परीक्षा देना प्रदेश के सभी 12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए बहुत आवश्यक है, इस परीक्षा के माध्यम से ही 7 से ज्यादा भर्तियाँ होने वाली है। सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा का नोटिफिकेशन अगले सप्ताह में जारी किया जाएगा। जिसके लिए प्रदेश भर के लाखों अभयर्थी लंबे समय से इंतजार कर रहे है।
CET 12th Level Exam Date 2024
राजस्थान कर्मचारी चयन विभाग के द्वारा सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा की डेट पहले से ही जारी कर दी है। सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा का आयोजन 23, 24 , 25 और 26 अक्टूबर 2024 को किया जाएगा। परीक्षा से पहले ही विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इस बार होने 4 बड़े बदलाव
1. राजस्थान सीईटी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न में इस बार कर्मचारी विभाग के द्वारा बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा में भी नेगेटिव मार्किंग होने वाली है। इस परीक्षा में 1/3 की नेगेटिव मार्किंग होने से लाखों उम्मीदवार परीक्षा में उत्तरी उत्तीर्ण नहीं हो पाएंगे। इससे पहले होने वाली सीईटी परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं था।
2. सीईटी परीक्षा में इस बार 4 की बजाय 5 विकल्प दिए जाएंगे। किसी प्रशन का उत्तर नहीं देने की स्थिति में पंचवा विकल्प का चयन करना होगा। यदि आप 10% से अधिक प्रशन के किसी भी विकल्प पर गोला नहीं करते है तो आपको परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
3. अब सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा में 40% अंक लाने पर ही इसके अंतर्गत होने वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। इससे पहले 15 गुना अभ्यर्थी शामिल होने का नियम था। जिससे लाखों बेरोजगार अभ्यर्थी भर्ती परीक्षाओं से वंचित रह गए थे। अब इस नियम में युवाओं के विरोध के बाद बदलाव किया गया है। सीईटी 12वीं लेवल परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 40% अंक लाने होने और एससी/एसटी और आरक्षित वर्ग के लिए 35% अंक लाने होंगे।
4. सीईटी परीक्षा के आवेदन फॉर्म में संशोधन के नियम में भी बदलाव किया गया है। पहले आवेदन फॉर्म भरने के 7 दिन में संशोधन का मौका दिया जाता था। लेकिन अब आवेदन फॉर्म में संशोधन परीक्षा के बाद ही संभव होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी OTR में बदलाव कर सकते है।