साथियों 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट में जिन बच्चों के अच्छे मार्क्स आए है, वें अभी तक खुशियां मना रहे होंगे, साथ ही मन में सबसे बड़ा सवाल यह आ रहा होगा की 10वीं में तो पास हो गए लेकिन अब आगे कौनसी सब्जेक्ट ली जाएं, जिससे भविष्य में अच्छा केरियर बन सकें।
लेकिन यदि आपके 10वीं में कम मार्क्स आए है तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी के समय में स्टूडेंट्स के पास बहुत केरियर ऑप्शन है। इसलिए आपके 10वीं में कितने मार्क्स आयें है, इससे आपका भविष्य नहीं तय होगा। लेकिन अब जो आगे की पढ़ाई करने वाले है, उससे जरूर आपका भविष्य निर्भर रहने वाला है।
10वीं के बाद कौनसी सब्जेक्ट का चयन करें
अभी तक आपको यह तो पता चल गया होगा की 10वीं के बाद मुख्य रूप से आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स जैसे सब्जेक्ट का चयन करना होता है। लेकिन 10वीं के मार्क्स के आधार पर आपको सब्जेक्ट का चुनाव नहीं करना चाहिए।
क्योंकि अधिकांश स्टूडेंट्स यही करते है, की 10वीं में अच्छे मार्क्स होते है तो साइंस ले लेते है। उससे कम होते है तो कॉमर्स लेते है। और उससे भी कम होते है तो आर्ट्स लेते है। लेकिन अब समय बदल गया है। आपको अभी से डिसाइड करना होगा की आपको आगे क्या बनाना है। में आपको विस्तार से बताता हु।
यदि आप डॉक्टर बनने का सपना देख रहे है तो आपको बायोलॉजी सब्जेक्ट लेनी चाहिए। और 12वीं के बाद नीट परीक्षा पास करके आप डॉक्टर बन सकते है। इंजीनियर बनने का सपना रखते है तो आपको 10वीं के बाद मैथ्स सब्जेक्ट लेनी होगी। और यदि आप लोक सेवक(सिविल सर्वेन्ट) बनकर लोगों की सेवा करना चाहते है तो आर्ट्स सब्जेक्ट लेकर पढ़ाई करनी चाहिए। (साइंस या कॉमर्स सब्जेक्ट से पढ़ाई करने भी आप सिविल सर्वेन्ट बन सकते है।)
लेकिन 11वीं और 12वीं में आर्ट्स सब्जेक्ट में जो आप पढ़ेंगे वो ही आपके कॉमपीटीशन की तैयारी में काम आने वाला है। इसलिए आपको अभी से तय करना होगा की बनाना क्या है।
और यदि आप नए केरियर के बारें में जानकारी चाहिए तो हमारा व्हाट्सअप जरूर जॉइन करें, यहाँ से आपको केरियर के बारें में अच्छी जानकारी मिलती रहेगी। इसके साथ ही सरकारी नौकरी की अपडेट भी आपको व्हाट्सअप पर एक क्लिक में मिल जाएगी। इसलिए हमारा व्हाट्सअप जरूर जॉइन कर लें।