रिजल्ट के बाद कितनी जाएगी BSTC की कटऑफ, यहाँ देखें सबसे सटीक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों 17 जुलाई बुधवार को सुबह 8 बजे राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अब देखना चाहते है की बीएसटीसी कॉउन्सलिंग की कटऑफ कितनी रहेगी। यहाँ पर रिजल्ट के बाद बीएसटीसी की सबसे सटीक कटऑफ बताई गई है।

इस वर्ष BSTC परीक्षा के लिए 6 लाख 45 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। और परीक्षा में 5 लाख 95 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। बीएसटीसी की परीक्षा 30 जून को आयोजित की गई है। और 17 जुलाई को बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

प्री डीलएड परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के 376 बीएसटीसी कॉलेजों में 25 हजार सीटों पर स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा। कॉलेजों में प्रवेश के लिए कॉउन्सलिंग करवानी होगी। इसमें कटऑफ के आधार पर स्टूडेंट्स को कॉलेज अलॉट होंगे।

Rajasthan BSTC Cut Off After Result

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स असमंजस में है की परीक्षा में कितने नंबर होने पर कॉउन्सलिंग करवानी चाहिए। आपकी मदद के लिए यहाँ पर हमने बीएसटीसी परीक्षा की रिजल्ट के बाद संभावित कटऑफ यहाँ बताई है।

क्योंकि बीएसटीसी परीक्षा में सभी स्टूडेंट्स को 24 नंबर बोनस अंक मिले है, इस आधार पर कटऑफ 24 नंबर ऊपर रहेगी। जो इस प्रकार है –

CategoryMaleFemale
Gen420400
OBC415390
MBC410380
EWS405375
ST383347
SC393360
यह केवल संभावित कटऑफ है, वास्तविक कटऑफ इससे अलग हो सकती है।

बीएसटीसी की कॉउन्सलिंग

प्रदेश के 376 कॉलेजों में अगस्त से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाला है। इसलिए बीएसटीसी के लिए कॉउन्सलिंग का शेड्यूल इसी सप्ताह शुरू हो सकता है। बीएसटीसी की कॉउन्सलिंग करवाने के लिए आपको 3000 रुपए जमा करने होंगे। यदि आपको कोई भी कॉलेज अलॉट नहीं होता है तो यह कॉउन्सलिंग शुल्क वापस आपके बैंक खाते में डाल दिए जाएंगे।

कॉउन्सलिंग के लिए डॉक्युमेंट्स

बीएसटीसी परीक्षा की कॉउन्सलिंग करवाने के लिए आपको निम्न डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता होगी। जिन्हे आप पहले से तैयार रखें –

कक्षा 10 की मार्कशीट

कक्षा 12 की मार्कशीट

आधार कार्ड

पासपोर्ट साइज की फोटो

जाति प्रमाण पत्र प्रमाण (यदि लागू हो)

बीएसटीसी एडमिट कार्ड

बीएसटीसी रिजल्ट

बैंक खाता संख्या

मूल निवास प्रमाण पत्र

3000 रुपए कॉउन्सलिंग शुल्क

यदि आप बीएसटीसी कॉउन्सलिंग से संबंधित सभी जरूरी अपडेट अपने व्हाट्सअप पर प्राप्त करना चाहते है तो हमारा व्हाट्सअप चैनल जरूर जॉइन कर लें। यहाँ से आपको सभी जरूरी अपडेट सिर्फ एक क्लिक में प्राप्त हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Raj from Rajasthan, and I like to write on topics related to education and jobs, entrance exam. I have experience working in this fild for about 4 years. I have been working in the Exam section of bstcexam.in.

Leave a Comment

Close This Ads