अगर आपने भी अभी तक अपना बर्थ सर्टिफिकेट यानी जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो अब बनवा लीजिए वो भी एकदम निशुल्क और घर बैठे। दरअसल भारत सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र(Birth Certificate) बनाने के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है जहां आप घर बैठे 5 मिनट में जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं।
Birth Certificate 2024
जैसा कि हम जानते हैं भारत सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज घोषित किया है और हर सरकारी और निजी कार्यवाहियों में इस दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है जैसे बच्चे का एडमिशन कराने में, नौकरी के लिए आवेदन करने में, सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में तथा सरकारी दस्तावेज बनवाने में और ऐसे कई अन्य जरूरी कामों में भी इसकी आवश्यकता पड़ती है।
यह हमारे नागरिकता और जन्म का प्रमाण होता है इसलिए सभी को अपना और अपने परिवार का बर्थ सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य है लेकिन इसे बनवाने के लिए लोगों को काफी भाग दौड़ का सामना करना पड़ता है और फिर नगर पालिका विभाग में घंटों लाइनों में लगकर इसके लिए आवेदन करना होता है इसलिए काफी सारे लोग अपना बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बनवा पाते।
इसी समस्या का समाधान करने के लिए भारत सरकार ने इस प्रक्रिया को एकदम आसान करते हुए Birth Certificate Apply Online प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जिसके माध्यम से अब हर व्यक्ति अपना और अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र घर बैठे बनवा सकता है।
वैसे तो बच्चे के जन्म के 21 दिन के अंदर ही उसका जन्म प्रमाण पत्र बनवा लेना चाहिए लेकिन यदि किसी कारणवश आप नहीं बनवा पाते हैं तो बाद में भी इसे बनवाया जा सकता है।
Birth Certificate How to Apply Online
- ऑनलाइन बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको Birth and Death Registration के ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- साइट के होम पेज पर आपको “User Login” के क्षेत्र में जाकर के ‘General Public Signup’ बटन पर क्लिक कर देना होगा
- अब अगले पेज में मांगी गई सारी जानकारी दर्ज करके Signup कर लें।
- इसके बाद Place of Occurrence of Birth क्षेत्र में अपने राज्य, जिला, ब्लॉक आदि की जानकारी दर्ज करें।
- सभी डिटेल्स भरने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और फिर Register बटन पर क्लिक कर दें
- इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन पूरा होता है और फिर अगले पेज में आपको User ID और Password प्राप्त होगा।
- अब वेब पेज पर वापस जाकर User Login के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से Login करें।
- इसके बाद पेज पर मौजूद Birth के ऑप्शन को सेलेक्ट कर करें जिसके बाद आपके स्क्रीन पर में रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको ठीक ढंग से भर देनी है और मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड कर देना है।
- अब अगले स्टेप में शुल्क आदि का भुगतान करके Submit बटन पर क्लिक कर दें।
- फिर आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा जिसके माध्यम से आप अपना बर्थ सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
आवश्यक दस्तावेज
माता-पिता का आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
राशन कार्ड
पते का प्रमाण
बच्चे के अस्पताल संबंधित सभी दस्तावेज
शिशु के जन्म के समय की अस्पताल की रसीद
आधार से लिंक मोबाइल नंबर