प्रदेश में रीट भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवा लंबे समय से इस बात को लेकर असमंजन की स्थिति में थे की भर्ती पुराने पैटर्न पर ही होगी, जिसमें पात्रता परीक्षा और मुख्य परीक्षा होती है। या एक परीक्षा के आधार पर ही रीट भर्ती होगी। इस कन्फ्यूजन को अब विभाग ने साफ कर दिया है।
आरईईटी भर्ती के लिए आयोग ने बताया की आने वाली भर्ती पुराने पैटर्न के अनुसार ही होगी। पुराने पैटर्न में पहले पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी। पात्रता परीक्षा केवल क्वालिफ़ाई होती है, इसके मार्क्स नहीं जुडते है। इस पात्रता परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।
रीट भर्ती निकलने का इंतजार प्रदेश के लाखों युवा इंतजार कर रहे है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन जुलाई या अगस्त महीने में जारी होने की पूरी उम्मीद है। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही इसके लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू हो जाएंगे।
आने वाली रीट भर्ती में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होने की संभावना है, क्योंकि इससे पहले वाली भर्ती में भी 18 लाख के लगभग उम्मीदवार शामिल हुए थे।
जो भी युवा शिक्षक बनाना चाहते है वें अभी से रीट भर्ती की तैयारी में जुट जाएं, क्योंकि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद परीक्षा की तैयारी करने के अपने पास पर्याप्त समय नहीं मिलेगा।
विश्वसनीय सूत्रों की माने तो आने वाली रीट भर्ती 30 हजार से अधिक पदों पर आयोजित की जाएगी। इससे 12 हजार पद लेवल 1 और 18 हजार पद लेवल 2 के हो सकते है।
यह भी पढ़ें –
REET परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट ने दिए ये निर्देश, यहाँ देखें
बेरोजगार युवाओं की हुई मौज! विद्या संबल योजना में 93000+ पदों पर होगी भर्ती, नहीं होगी कोई परीक्षा