Public Holiday October Update: अक्टूबर महीने में छुट्टियों की बौछार होने वाली है ऐसे में अगर आप कहीं घूमने का या फिर छोटे टूरिंग की सोच रहे हो तो यह महीना आपके लिए सही मौका रहने वाला है।
दोस्तों जैसा की आप जानते हैं अक्टूबर का नया महीना चल रहा है, इस अक्टूबर महीने में भी लंबी छुट्टियों का सिलसिला जारी रहने वाला है।
Public Holiday October 2024
अक्टूबर महीने में दशहरा, दुर्गा पूजा और दिवाली समेत कई खास त्यौहार और बड़े अवसर पड़ रहे हैं जिनके चलते देश के कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश रहने वाला है। वहीं राजस्थान के छात्रों एवं कर्मचारियों को कल से शुरू हो रहे अक्टूबर माह में कई सारी छुट्टियां का उपहार मिलने वाला है। सरकारी कैलेंडर के मुताबिक, अक्टूबर माह में पूरे 12 दिनों की छुट्टियां पड़ने वाली हैं जिसमें शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल है।
11, 12 और 13 को लगातार रहेगी छुट्टी
11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी के कारण अवकाश रहेगा। इसके बाद 12 अक्टूबर को विजयदशमी के चलते सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज, बैंक, दफ्तर आदि बंद रहेंगे। वहीं 13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इस तरह लगातार तीन दिनों तक छुट्टियों का माहौल रहेगा।
इसके अलावा 19 और 20 अक्टूबर को शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। वहीं 26 अक्टूबर को चौथा शनिवार पड़ेगा जिसके चलते सार्वजनिक अवकाश रहेगा। फिर 27 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी और 31 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी और दिवाली मनाई जाएगी जिसके कारण सभी सरकारी बैंक, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर सार्वजनिक अवकाश पर रहेंगे।