अगर आप 12वीं पास है और कोई ऐसा प्रोफेशनल कोर्स करना चाहते हैं जिसमें अच्छी खासी सैलरी हो तो आप Hotel Management Course का चुनाव कर सकते हैं यह एक बेस्ट प्रोफेशनल कोर्स माना जाता है जिसे कंप्लीट करने के बाद आप 5 Start और 7 Start जैसे सुप्रसिद्ध होटलों में काम करके महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Hotel Management Course
कुछ छात्रों को 12वीं के बाद अपना करियर चुनने में काफी कंफ्यूजन रहता है जैसे कि उन्हें आगे कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए, किस फील्ड को चुनना भविष्य के लिए बेहतर होगा।
उसी में से कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी होते हैं जिन्हें जल्द से जल्द बहुत सारे पैसे कमाने की चाह होती है तो ऐसे में वे किसी ऐसी कोर्स की तलाश करते हैं जिसमें उन्हें ज्यादा मेहनत भी ध करनी पड़े और अच्छी खासी सैलरी का भी लाभ मिले तो ऐसे व्यक्तियों के लिए होटल मैनेजमेंट जैसे प्रोफेशनल कोर्स बेहतर ऑप्शन होता है।
Hotel Management Course है मोटी कमाई का बेहतर ऑप्शन
होटल मैनेजमेंट कोर्स एक हाई लेवल प्रोफेशनल कोर्स माना जाता है जिसमें आप बैचलर और मास्टर दोनों स्तर की डिग्रियां ले सकते हैं। यह कोर्स काफी प्रचलन में है और इसके डिमांड भी बहुत ज्यादा है। होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके आपको अच्छी खासी सैलरी के साथ देश के बाहर और विभिन्न बड़े देशों में काम करने का मौका मिलता है।
होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के लिए पात्रता
होटल मैनेजमेंट कोर्स में बैचलर और मास्टर दोनों प्रकार की डिग्रियां ली जा सकती हैं। अगर आप बैचलर डिग्री कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं तो आपको 12वीं कक्षा कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा आपको NCHMCT Entrance Exam क्वालीफाई करना होगा। एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
बैचलर डिग्री 3 वर्षीय कोर्स होता है जिसे पूरा करने के बाद आप मास्टर डिग्री कोर्स के लिए भी एडमिशन ले सकते हैं। बिना बैचलर डिग्री के आप मास्टर डिग्री कोर्स नहीं कर सकते। अगर आप ग्रेजुएशन के बाद यह कोर्स करना चाहते हैं तो आप इसमें 2 साल की मास्टर डिग्री ले सकते हैं।
Salary Details
होटल मैनेजमेंट कोर्स कराने वाले कई सारे कॉलेज पढ़ाई के साथ-साथ प्लेसमेंट भी देते हैं। होटल मैनेजमेंट कोर्स करने के बाद आपको मैनेजर आफ होटल, डायरेक्टर ऑफ़ होटल ऑपरेशन, किचन मैनेजर, रेस्टोरेंट मैनेजर, शेफ आदि जैसे पोस्ट पर नौकरी मिलत सकती है।
इन पोस्ट पर काम करने वाले वर्कर्स की शुरुआती सैलरी 50000 रुपए तक हो सकती है जो कुछ सालों में बढ़ते हुए प्रति महीने लाख रुपए तक पहुंच जाती है। वहीं 5 स्टार और 7 स्टार जैसे बड़े होटलों में वहां के वर्कर्स को और भी मोटी सैलरी मिलती है।